आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से न्यूज एंकर तैयार, 24 घंटे खबरें बताने में माहिर, आप भी पूछ सकते हैं सवाल

आपने तमाम अंग्रेजी फिल्में देखी होंगी, जिनमें कंप्यूटर को दुनिया पर कब्जा जमाते देखा होगा और इंसान उनसे बचने के…

आपने तमाम अंग्रेजी फिल्में देखी होंगी, जिनमें कंप्यूटर को दुनिया पर कब्जा जमाते देखा होगा और इंसान उनसे बचने के लिए काफी संघर्ष करता नजर आता है। हालांकि ये तो फिल्में थी, लेकिन इसकी उपज मनुष्य की कल्पना से हुई थी लेकिन अगर कुछ समय के लिए ये सच साबित हो जाए तो क्या होगा? वहीं जब इंसान तेजी से उन्नति कर रहा है तो उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि अब वो दिन दूर नहीं है, जब कंप्यूटर दुनिया पर राज करेगा। हम इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि हाल के दिनों में चीन ने एक न्यूज एंकर को कंप्यूटर के माध्यम से तैयार किया है, जो किसी भी लिहाज से इंसानों से खासा बेहतर है।

AI news anchor
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आइडियाज शेयर करने में सक्षम

वही ऑडिटरी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में चीन के स्टेट अकाउंट आउटलेट पीपल्स डेली ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित होने वाले एक न्यूज एंकर रेन जियाओरॉन्ग को लॉन्च करने में सफलता पाई है। बीते रविवार को जारी किए गए एक खास वीडियो में रेन न केवल खुद का परिचय दिया बल्कि ये भी बताया कि उसने तकरीबन हजारों न्यूज एंकर से ये स्किल सीखी है। अब लोग महज एक एप्लीकेशन के माध्यम से न्यूज एंकर से किसी भी मुद्दे पर बात कर सकते हैं। जिनमें शिक्षा, हाउसिंग, नौकरी, पर्यावरण संरक्षण जैसे तमाम सवाल कर सकते हैं। लेकिन वो अभी पूरी तरह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आइडियाज के मुताबिक ही लोगों के सवालों का जवाब देने में योग्य है।

365 दिन 24 घंटे खबरें बिना रेस्ट पढ़ती है न्यूज एंकर

रेन अपने पहले पब्लिक अपीयरेंस में बताया कि वो वर्तमान में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिजिटल न्यूज एंकर है। वो हाल में ही पीपल्स डेली को ज्वाइन की है। हालांकि उसने ये भी बताया कि एंकर बनने के लिए उन्होंने हजारों न्यूज एंकर से स्किल सीखी है और वो 365 दिन 24 घंटे खबरें बताने की महारत रखती है। वो बिना रेस्ट किए खबरे पढ़ने में माहिर है। इसमें दिलचस्प यह है कि वो देखने में बिल्कुल इंसान के जैसे लगती है। इसे देखने के बाद किसी को भी ऐसा नही लग रहा कि ये इंसान नही बल्कि कंप्यूटर है

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *