- ख़बरें
- June 15, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Brij Bhushan Case: BJP सांसद बृजभूषण को पॉक्सो केस में राहत, पर इन मामलों में बढ़ेगी मुश्किलें
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण को नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में…
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण को नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में क्लीन चिट मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो केस में कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है, जिसपर 4 जुलाई को सुनवाई होगी। वहीं, अन्य पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की है। चार्जशीट पर दीपक कुमार की एसीएमएम कोर्ट 22 जून को सुनवाई करेगी। पुलिस ने इसमें बृजभूषण और विनोद तोमर के खिलाफ कुछ सबूत मिलने की बात कही है।
दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर प्रणव तायल ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ महिला का शील भंग करने के आरोप में सेक्शन 354 (आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप), सेक्शन 354ए के तहत चार्जशीट दाखिल गई है। इसके अलावा उनके खिलाफ सेक्शन 354 डी के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृजभूषण और विनोद तोमर के खिलाफ 1082 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई हैं।
चार्जशीट दायर होने पर भी गिरफ्तारी नहीं
इन चार्जशीट में लगे आरोप के अनुसार दोनों को फिलहाल गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसके पीछे अणेश कुमार बनाम बिहार सरकार मामले का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि चार्जशीट के कॉलम नंबर 11 में कुछ सबूतों का जिक्र है और इन मामलों में अधिकतम 5 साल तक की सजा हो सकती है। ऐसे में इन केसो में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है।
बृजभूषण के खिलाफ बाद में पूरक चार्जशीट
अधिकारी ने कहा कि यह बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट है लेकिन इस मामले में कुछ और कुश्ती महासंघ से जानकारी ली गई है। उनकी तरफ से जवाब आने के बाद पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसलिए जांच में आगे कुछ भी मिलता है, तो उसे पूरक चार्जशीट में दिखाया जाएगा। अभी तक इस मामले लैब से सबूत के तौर पर वीडियो, फोटो, ऑडियो क्लिप की रिपोर्ट भी मिल सकती है और उनसे मिली जानकारी को भी पूरक चार्जशीट में शामिल किया जाएगा। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि बृजभूषण और विनोद तोमर ट्रायल में सपोर्ट कर रहे हैं।