- स्पोर्ट्स
- January 4, 2024
- No Comment
- 1 minute read
23 विकेट गिरते ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ केपटाउन टेस्ट, 134 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
केपटाउन टेस्ट- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कैप्टन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरा और…
केपटाउन टेस्ट- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कैप्टन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन ही बुधवार को रिकॉर्ड 23 विकेट गिरे। इसके साथ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे इस टेस्ट मैच ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में ही 55 रनों पर समेट दिया और फिर खुद भी 11 गेंद के अंदर 6 विकेट खोकर 153 रन पर ही सिमट कर रह गई। दूसरी पारी में भी दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिर चुके थोस जो कि कुल मिलाकर दिन का 23वां विकेट था।
134 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
147 साल की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह छठवें बार हुआ है कि किसी टेस्ट मैच में एक ही दिन में 23 या उससे अधिक विकेट गिरे हैं। यह केपटाउन के मैदान पर दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब एक ही दिन में विकेट गिरे हों। इससे इससे पहले 2011 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान एक ही दिन में 23 विकेट गिरे थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में 1888 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान हुआ था, जब मैच के दूसरे दिन 27 विकेट गिरे थे।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है, जब मैच के पहले दिन ही 23 या उससे अधिक विकेट गिरे हैं। इससे पहले मेलबर्न में 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 25 विकेट गिरे थे। वहीं 1890 में मेंद ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी पहले ही दिन 22 विकेट गिरे थे।
मारक्रम ने जड़ा शतक
केपटाउन टेस्ट- फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में मारक्रम की शतक के बदौलत अच्छी लीड ले चुकी है। मारक्रम ने जुझारू पारी खेलते हुए 103 गेंद में 106 रन बनाए। उन्होंने 17 चौके और दो छक्के लगाए। भारत की तरफ से बुमराह ने पांच विकेट झटके। इस वक्त दक्षिण अफ्रीका की टीम 164 रन पर 9 विकेट खो चुकी है और उसके पास 66 रनों की लीड है।