‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत आयोजित विवाह के मेकअप किट में निकला कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित…

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोहों में लड़कियों को दिए जाने वाले मेकअप किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां मिली हैं। इसके बाद बवाल मच गया है। जिले के थांदला के दशहरा मैदान में सोमवार को 296 जोड़ों का एक साथ विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की यह योजना आम लोगों में काफी लोकप्रिय है, लेकिन अधिकारियों के कारण यह योजना बदनाम होती दिख रही है।

Condoms and contraceptive pills found in makeup kit of marriage organized under 'Mukhyamantri Kanyadan Yojana'
CM ने वर्चुअल तरीके से जोड़ों को आशीर्वाद दिया

अधिकारियों ने शादी समारोह के दौरान दुल्हनों को मेकअप किट वितरित किए। इस मेकअप किट के अंदर गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट भी रखे गये थे। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरीके से विवाहित जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया।

यह पहली बार है जब दुल्हनों को बांटे गए मेकअप किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां बांटी गई हैं। हैरानी की बात यह है कि ग्रुमिंग आईटम के सामान में टैबलेट और कंडोम किसने रखा? उधर, इस मामले में अधिकारियों से जानना चाहा तो स्पष्ट किया कि यह गड़बड़ियां स्वास्थ्य विभाग का है।

शादी से पहले हुई थी गर्भवस्था की जांच

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री के विवाह समारोह में ऐसी अजीबोगरीब गलती हुई है। इससे पहले शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन की गर्भावस्था की जांच की गई थी। अप्रैल में डिंडोरी में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह से राज्य में हंगामा मच गया, जहां 219 दुल्हनों का विवाह से पहले गर्भावस्था परीक्षण किया गया।

Related post

जैसलमेर में अपहरणकर्ता ने महिला से जबरन की ‘शादी’, वीडियो वायरल

जैसलमेर में अपहरणकर्ता ने महिला से जबरन की ‘शादी’,…

राजस्थान के जैसलमेर जिले में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक लड़की को दिनदहाड़े उसके घर से उठा लिया।…
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- जो भी पाप लगेगा, मैं उसे भुगतूंगा लेकिन शादी जरूर करूंगा

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- जो भी पाप लगेगा, मैं…

वडोदरा में शादी को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरे गुरु और मां…
30 जून से शरू होगा चातुर्मास, जानए विवाह और गृह प्रवेश के मुहूर्त

30 जून से शरू होगा चातुर्मास, जानए विवाह और…

पांचांग के अनुसार इस वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का प्रारंभ 29 जून को प्रात: 03 बजकर 18…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *