डिमोलिशन: दिल्ली के भजनपुरा चौक बनी दरगाह हटाई गई, भारी सुरक्षा के बीच मंदिर भी हटेगा

दिल्ली में सुबह-सुबह है अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। जिसमें दिल्ली के भजनपुरा विस्तार में अवैध…

दिल्ली में सुबह-सुबह है अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। जिसमें दिल्ली के भजनपुरा विस्तार में अवैध दरगाह को हटाने का काम भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ किया गया। यह दरगाह तीन दशक पुरानी होने की बात सामने आई है। दरगाह का निर्माण अवैध रूप से किया गया था जिसके बाद आज उसको हटाया गया। दरगाह के अलावा अवैध रूप से बने मंदिर को भी हटाया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी की तरफ से यह कार्यवाही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती के बीच की गई। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना बने। इस विस्तार की निगरानी ड्रोन से भी की जा रही है साथ ही पुलिस भी माइक से लोगों को शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। बता दें कि दरगाह को गिराने से पहले नोटिस भी जारी किया गया था।

मंदिर बीच सड़क पर थी जिसकी वजह से काफी समय से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही थी। इस रोड पर डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है जिसमें ऊपर मेट्रो रूट और नीचे सड़क बनेगी। इसी रास्ते पर मजार होने की वजह से यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी। दूसरी बात यह भी सामने आई की मजार का निर्माण अवैध रूप से किया गया था। जिसकी वजह से इसे हटाने की कार्यवाही की गई।

इसी सड़क पर मजार के नजदीक ही हनुमान मंदिर भी बना है जिसे भी हटाया जाएगा। अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। पुलिस ने भी बताया कि अवैध निर्माण हटाने का कार्य शांतिपूर्ण हो रहा है। कुछ लोग खुद ही भगवान की मूर्ति को मंदिर से हटा चुके हैं। पुलिस का बताना था कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले लोगों से बातचीत कर ले गई थी जिसके चलते लोगों ने समय मांगा था और उसके बाद कार्यवाही की गई है।

Related post

दिल्ली में दिल दहलाने वाला केस, 42 वर्षीय महिला की हत्या कर आरोपी ने भी की खुदकुशी

दिल्ली में दिल दहलाने वाला केस, 42 वर्षीय महिला…

दिल्ली में गुरुवार रात को 42 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद आरोपी ने…
एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर से हुआ बवाल, पैसेंजर ने सीनियर ऑफिसर पर किया हमला

एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर से हुआ बवाल,…

फिर से एक बार एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने बवाल किया है। सिडनी दिल्ली फ्लाइट में यह घटना घटित…
हिमाचल, उत्तराखंड समेत दिल्ली में अगले 4 दिन तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

हिमाचल, उत्तराखंड समेत दिल्ली में अगले 4 दिन तक…

यमुना नदी अपने उफान पर है और दिल्ली पानी पानी हो गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *