कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, 800 से ज्यादा दुकानें खाक, अरबों का नुकसान

कानपुर के बांसमंडी स्थित हमराज मार्केट से लगे एआर टॉवर में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी…

कानपुर के बांसमंडी स्थित हमराज मार्केट से लगे एआर टॉवर में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसने करीब आठ सौ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अरबों रुपये के नुकसान की बात कही गई है। आग इतनी भीषण लगी है कि इसकी जिम्मेदारी सेना को सौंप दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग छह परिसरों में फैल गई। आग से छह परिसरों की लगभग 800 दुकानें जलकर खाक हो गईं। यह मार्केट यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है।

Kanpur Fire Accident
सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा

आग लगने की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। सेना, वायुसेना, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। थोक बाजार में लगी इस भीषण आग पर 10 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। परिसर में रहने वाला एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के बाद आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। फिलहाल इस आगजनी में अरबों का नुकसान होने की आशंका है।

Related post

यूपी के कानपुर में 22 मई को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। 10 साल के लड़के ने 3 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की। इसी बीच एक

यूपी के कानपुर में 22 मई को एक हैरान…

यूपी के कानपुर में 22 मई को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। 10 साल के लड़के ने 3…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *