‘फुकरे 3’ फिल्म हुई प्रीपोन, अब 28 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

‘फुकरे 3’ फिल्म ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया…

फुकरे 3

‘फुकरे 3’ फिल्म ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अचानक फिल्म की रिलीज डेट प्रीपोन कर दी गई है। अब ये फिल्म सितंबर महीने में ही रिलीज होने जा रही है। इस वजह से सितंबर का महीना फिल्मों से भरा रहने वाला है, क्योंकि सितंबर महीने में ‘फुकरे 3’ के अलावा शाहरुख खान की ‘जवान’, विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’ रिलीज होने वाली है।

28 सितंबर को ‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि फिल्म को दो महीने पहले क्यों रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का पोस्टर जारी कर फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई है। फिल्म के नए पोस्टर में 28 सितंबर को रिलीज डेट बताई गई है।

यानी अब फुकरे 3 की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान होते ही ‘फुकरे 3’ के ट्रेलर को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने की संभावना है। ऐसी भी चर्चा है कि ‘जवान’ की स्क्रीनिंग के साथ ‘फुकरे 3’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।

‘फुकरे 3’ के हिट होने की उम्मीद

बता दें कि फुकरे फिल्म के दोनों पार्ट सुपरहिट साबित हुए थे। फुकरे फिल्म साल 2013 में आई थी। 8 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 49 करोड़ का बिजनेस किया था। फिर 2017 में फुकरे रिटर्न्स आई। 22 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 108 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस तरह अब इस फिल्म के भी हिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *