गणतंत्र दिवस परेड के टिकट अब ऑनलाइन मिल पाएंगे

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट अब ऑनलाइन मिल पाएंगे..   गणतंत्र दिवस परेड के टिकट अब ऑनलाइन मिल पाएंगे- यह…

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट अब ऑनलाइन मिल पाएंगे..

 

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट अब ऑनलाइन मिल पाएंगे- यह तो हम सब जानते ही हे की गणतंत्र दिवस पर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परेड एवं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता हे और ईस कार्यक्रमो को देखने के लिए बडे पैमाने पर लोग आते है | पर अब ईन कार्यक्रमो को देखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ पर टिकट ओनलाइन खरीदे जा सकते है | शुक्रवार को रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने ओनलाइन आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल लॉन्च किया |

इसके अलावा टिकटों की बिक्री के लिए राजधानी में कई जगहो पर बूथ काउंटर भी बनाए जाएंगे | रक्षा मंत्रालय के मुताबिक बूथ काउंटर सेना भवन ( गेट नंबर-2) , शासत्री भवन ( गेट नंबर-3), जंतर मंतर ( मुख्य गेट के पास), प्रगति मैदान ( गेट नंबर-1) , संसद भवन (रिसेप्शन) पर खुलेंगे | जब की संसद भवन में 18 जनवरी को सांसदो के लिए विशेष काउंटर खुलेगा , जहां टिकट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक मिलेंगे |

सरकार की ई-गवर्नेंस पहल के हिस्से के रूप में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गणमान्य व्यक्तियों को ई-निमंत्रण और ई-टिकट के लिए नई दिल्ली में www.aamantran.mod.gov.in पोर्टल लॉन्च किया | वहीं गणमान्य लोगो और अतिथियों को ओनलाइन पास भी इसी पोर्टल से जारी किए जाएंगे |

इस अवसर पर अजय भट्ट ने ईस पोर्टल को डिजिटल इंडिया पहल में एक और मिल का पत्थर बताया जो की आसान , प्रभावी, और पर्यावरण के अनुकुल शासन पर आधारित है| उन्हो ने कहा की सरकार हर नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है , इसलिए डिजिटल इंडिया और न्युनतम सरकार-अधिकतम शासन की द्रष्टि से सरकार और आम जनता को करीब लाने का प्रयास किया जा रहा है | उन्हो ने कहा कि इस पोर्टल से लोंगो को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए टिकट खरीदने में आसानी होगी और इसके अतिरिक्त छपाई में इस्तेमाल होने वाले कागज की भारी मात्रा में बचत होगी |

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *