- ख़बरें
- June 22, 2023
- No Comment
- 1 minute read
हिंसा प्रभावित मणिपुर के लिए गृह मंत्री हुए एक्टिव, 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, अब तक 120 लोगों ने गंवाई जान
पिछले कई भक्तों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने…
पिछले कई भक्तों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने और निर्णय लेने के लिए 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली में होगी। सर्वदलीय बैठक की पुष्टि गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके दी है।
Union Home Minister Shri @AmitShah has convened an all party meeting on 24th June at 3 PM in New Delhi to discuss the situation in Manipur.@PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) June 21, 2023
बता दे कि गृह मंत्री से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा बुधवार शाम को मिले थे। दोनों के बीच हुई इस बैठक के बाद इस सर्वदलीय बैठक की घोषणा की गई। शर्मा ने कुछ दिन पहले ही मणिपुर के इंफाल का दौरा किया था। साथी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।
मणिपुर में हिंसा तब शुरू हुई जब 3 मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च का आयोजन होगा था। उस के दौरान मणिपुर में हिंसक झड़प हुई थी। तब से लेकर अब तक मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। इन हिंसा में 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और अब तक 120 लोगों की मौत हुई है।
हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी पिछले हफ्ते मणिपुर का दौरा किया था। उन्होंने शांति बनाए रखने के लिए विभिन्न वर्गों से मुलाकात भी की थी। अब इस मामले में 24 जून को गृह मंत्री अमित शाह सर्वदलीय बैठक की अगुवाई करेंगे।