इंडिगो की बड़ी डील: एविएशन सेक्टर का सबसे बड़ा ऑर्डर, एयर इंडिया को पछाड़ 500 हवाई जहाज खरीदेगा

भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने देश में सबसे बड़ा ऑर्डर देकर इतिहास रच दिया है। कंपनी…

भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने देश में सबसे बड़ा ऑर्डर देकर इतिहास रच दिया है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने बेड़े में 500 और विमान जोड़ेगी। इसने एक आधिकारिक बयान भी दिया कि विमान एयरबस नियो परिवार का होगा। खास बात यह है कि अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर एयर इंडिया के नाम है, जिसने भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा ऑर्डर दिया। जिन्होंने 2023 में 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।

Indigo's big deal: Aviation sector's biggest order, will buy 500 airplanes, surpassing Air India

2030 से 2035 तक इस विमान की आपूर्ति

भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने पेरिस में चल रहे एयर शो के दौरान इसकी घोषणा की। कंपनी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नियो परिवार के इंजन वाले विमान जल्द ही ऑर्डर देकर बड़े बेड़े में शामिल किए जाएंगे। 2030 से 2035 तक इस विमान की आपूर्ति की जाएगी।

60 प्रतिशत उड़ानें इंडिगो द्वारा संचालित

विमान के इंजन A320 और A321 श्रृंखला के इंजनों का मिश्रण होंगे। हालांकि अभी विमान के इंजन को सील नहीं किया गया है। इस आदेश को कंपनी की बोर्ड बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर ने कहा कि इस ऑर्डर पर करीब 55 अरब डॉलर (करीब 4.50 लाख करोड़ रुपये) खर्च होंगे। कंपनी का कहना है कि भविष्य में और नए विमान जोड़े जाएंगे। आपको बता दें कि वर्तमान में भारत में कुल उड़ानों का 60 प्रतिशत इंडिगो द्वारा संचालित किया जाता है। खास बात यह है कि इंडिगो के पास फिलहाल 300 विमान हैं।

Related post

बड़े स्तर पर विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी में इंडियन एयरलाइंस, जानें क्या है इनकी योजना

बड़े स्तर पर विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी…

बड़े स्तर पर विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी में इंडियन एयरलाइंस, जानें क्या है इनकी योजना एयरलाइंस इंडिगो की गिनती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *