- ख़बरें
- June 22, 2023
- No Comment
- 1 minute read
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में श्रद्धालुओं से भरी जीप घाटी में पलटी, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 लापता
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मुनस्यारी के होकरा इलाके में श्रद्धालुओं से…
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मुनस्यारी के होकरा इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक जीप गहरी घाटी में फंस गई। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग लापता हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। जीप करीब 600 मीटर गहरी घाटी में फंसी हुई है।
जीप सवार बागेश्वर के सामा से होकरा मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे। होकरा मंदिर के करीब जीप 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जीप के गहरी खाई में गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी खासी दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि रोड खराब होने के कारण हादसा हुआ है।
सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके हादसे पर दुख व्यक्त किया है। धामी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूँ। ॐ शांति: शांति: शांति:।’