- ख़बरें
- June 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कुछ घंटों में बाइपोरजॉय बन सकता है ‘अत्यंत भीषण तूफान’, मचा सकता है तबाही
मौसम विभाग ने बिपरजॉय साइक्लोन को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ घंटों में तूफान काफी…
मौसम विभाग ने बिपरजॉय साइक्लोन को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ घंटों में तूफान काफी प्रचंड हो सकता हैl मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों के दौरान बिपरजॉय तेज होकर भीषण तूफान में बदल सकता है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस तूफान के गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय पोरबंदर के समुद्री तट से 200 से 300 किमी की दूरी से गुजरेगा. हालांकि चक्रवात के असर से गुजरात में 15 जून तक तेज हवाएं चलने की संभावना हैl
मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटों में चक्रवात बिपरजॉय के बेहद भीषण तूफान बनने की संभावना है. अगले तीन दिनों में चक्रवात के उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। चक्रवात बिपरजॉय फिलहाल पोरबंदर से 600 किमी दूर है। जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ेगा, तूफान की स्थिति के अनुसार बंदरगाहों पर अलर्ट सिग्नल भी बदल जाएंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के पोरबंदर से 200 से 300 किलोमीटर और कच्छ के नलिया से 200 किलोमीटर दूर से गुजरने की संभावना हैl मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए इस तूफान के गुजरात के तट से टकराने की संभावना कम हैl लेकिन इसका असर 15 जून तक दिखेगा। जिसके चलते मछुआरों को अगले पांच दिनों तक यानी 15 जून तक अरब सागर में नहीं जाने की चेतावनी भी दी गई हैl
वर्तमान में बिपरजॉय उत्तर की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों में इसकी गति में बदलाव होने और इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है। उसके बाद तूफान की दिशा उत्तर, उत्तर-पश्चिम होगी। इस वजह से 15 जून तक गुजरात में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है, खासकर सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में हवा भी तेज गति से चलेगीl