RAILWAY JOBS: रेलवे में निकलेगी 2.63 लाख से अधिक नौकरियां, रेलमंत्री ने संसद में दी ये जानकारी

भारतीय रेलवे में विभिन्न विभागों में दो लाख 63 हजार से से अधिक पोस्ट खाली पड़ी है। इसमें से सबसे…

RAILWAY JOBS
भारतीय रेलवे में विभिन्न विभागों में दो लाख 63 हजार से से अधिक पोस्ट खाली पड़ी है। इसमें से सबसे अधिक पद उत्तर रेलवे में रिक्त हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया कि रेलवे में 2 लाख 63 हजार 913 रिक्तियां है। इसमें से अराजपत्रित वर्ग में 2 लाख 61 हजार 233 और राजपत्रित वर्ग में 2680 पद रिक्त हैं। इसमें से उत्तर रेलवे में सर्वाधिक रिक्त पद 32 हजार 468 पद खाली हैं। पूर्वी रेलवे में 29 हजार 869 पद रिक्त हैं और पश्चिम रेलवे में 25 हजार 597 और मध्य रेलवे में 2528 एक पद रिक्त हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे में रिक्त पदों को समय-समय पर भरा जाता है। यह एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। रेल मंत्री से संसद में पूछा गया था कि क्या रेल मंत्री को रेलवे में कर्मचारियों की भारी कमी के बारे में पता है और अगर रेल मंत्री को पता है, तो इसके बारे में विस्तार से बताया जाए। इसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी लोकसभा में रखी और बताया कि 1 जुलाई 2023 तक रेलवे में गजेटेड पदों पर 2680 पद और नॉन गजेटेड पदों पर 261233 पोस्ट रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को परिचालन संबंधी जरूरतों के अनुसार भर्ती एजेंसियों को रेलवे द्वारा मांग पत्र देकर भरा जाता है।

हाल ही में 1.39 लाख रिक्त पदों को भरा गया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाल ही में 30 जून 2023 को ग्रुप सी (लेवल- 1) के तहत लगभग 2.37 करोड उम्मीदवारों की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा करा कर 1,39,050 कैंडिडेट्स भर्ती किए हैं। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 की अवधि के दौरान ग्रुप- C के विभिन्न पदों पर 1 लाख 36 हजार 773 कैंडिडेट्स की भर्ती हुई है। इसमें से सिक्योरिटी कैटेगरी के 1 लाख 11 हजार 728 पद शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने मार्च 2019 में रिक्त खाली पदों को भरने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें थोड़ी देर हुई है।

866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी की निगरानी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए हर कदम उठा रही है और उन्होंने लोकसभा में बताया कि देश के 866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी की निगरानी लगा दी गई है और वही सीमा के पास स्थित रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलवे संरक्षण पर आरपीएफ (RPF) की तैनाती के साथ अन्य विशेष इंतजाम किए हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *