सीमा हैदर के वकील ने अक्षय कुमार को बताया केनेडियन, अदनान सामी को लेकर दिया यह तर्क

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ जब से भारत आई है, तब से देश में…

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ जब से भारत आई है, तब से देश में भूचाल आ गया है। कुछ लोग सीमा की वकालत कर रहे हैं तो कुछ लोग उसे आतंकवादी और आईएसआई के एजेंट बताकर भारत से वापस भेज देने की बात कह रहे हैं। इस मामले में चल रहे विवाद में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सीमा को भारत में रहने की इजाजत मिलने की तरफदारी की है। अपनी बात को रखते हुए सीमा हैदर के वकील ने अक्षय कुमार और अदनान सामी का भी नाम ले लिया।

Seema Haider's lawyer told Akshay Kumar Canadian, gave this argument about Adnan Sami

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि अक्षय कुमार को कनाडा की नागरिकता मिल सकती है और अदनान सामी को भी भारत में रहने की इजाजत मिल सकती है तो सीमा हैदर को क्यों नहीं? बता दें कि सीमा हैदर ने भारत में अपने पति सचिन के साथ रहने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष याचिका दायर की है।

सीमा हैदर के वकील का कहना है कि सीमा अगर एजेंट होती या आतंकवादी होती तो अपने चार बच्चों के पूरे डॉक्यूमेंट के साथ भारत में नहीं आती। सीमा इस मामले में निर्दोष है। इस बात का सबूत है कि वह जांच एजेंसियों को पूरा सपोर्ट कर रही है। एपी सिंह ने बताया कि सचिन की जगह अगर कोई मुस्लिम युवक होता तब भी वह सीमा का साथ देता। सीमा ने सचिन से शादी की है और उसके पास सारे कागजात भी हैं।

प्यार के आधार पर मिले संरक्षण

सीमा के वकील ने यह भी कहा कि सीमा अब सीमा सचिन मीणा है। सीमा हैदर वह 4 साल पहले थी। अगर भारत में कई बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों को शरण मिल सकती है तो सीमा को क्यों नहीं? उन्होंने यह भी कहा कि सीमा को धर्म के आधार पर नहीं लेकिन प्यार की वजह से भारत में संरक्षण मिलना चाहिए।

सीमा का रास्ता गलत लेकिन इरादा नहीं

सीमा के वकील ने अपनी बात रखते हुए इस बात को भी कबूल किया कि सीमा ने भारत में आने के लिए जो रास्ता अख्तियार किया वह गलत था लेकिन उसका इरादा गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत का अच्छा रिश्ता है और नेपाल के रास्ते सीमा भारत आई है। सीमा के वकील ने अपनी अर्जी में यह पर लिखा है कि जब पाकिस्तान और बांग्लादेश के कई लोगों को भारतीय नागरिकता मिल सकती है तो सीमा को क्यों नहीं दी जा सकती। अब देखना यह है कि सीमा की इस अर्जी पर राष्ट्रपति क्या निर्णय लेते हैं।

Related post

अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर ने बताया कब रिलीज हो रही है उनकी फिल्म

अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर ने…

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2’ आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर मौजूदा समय…
सीमा हैदर: ओसामा, एजाज, गुलाम और अब सचिन, कौन है सीमा का सच्चा प्यार?

सीमा हैदर: ओसामा, एजाज, गुलाम और अब सचिन, कौन…

कैसा ये इश्क है, अजब सा इश्क है… यह बॉलीवुड गाना अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा…
‘सच सामने आएगा’, सेंसर बोर्ड के फैसले पर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दी प्रतिक्रिया

‘सच सामने आएगा’, सेंसर बोर्ड के फैसले पर एक्टर…

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। जिस दिन से इस फिल्म…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *