- मनोरंजन
- July 12, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘स्त्री’ की अदाकारा श्रद्धा ने इसके सीक्वल को लेकर दिया बड़ा हिंट, जानें क्या है अपडेट
श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘स्त्री’ फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव और…
श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘स्त्री’ फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। पांच साल पहले रिलीज हुई फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं फैंस उसके बाद से इसके सीक्वल की बेसब्री से इंतजार में थी। बीते दिनों में मेकर्स फिल्म को लेकर एक बड़ी खुशखबरी दी है।

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। पोस्ट में चंदेरी पर आने वाले आतंक के बारे में लोगों को बताया गया है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार की जबरदस्त केमिस्ट्री वाली हॉरर फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल की घोषणा के बाद से इसकी और अपडेट पाने के लिए फैंस काफी बेताब है। फिल्म के पहले पार्ट के रिलीज के कहीं 5 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल के बारे में जानकर फैंस झूम उठे हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म के सीक्वल का एक वीडियो भी श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपको मालूम होगा कि एक्ट्रेस से पहले राजकुमार ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी।
श्रद्धा ने वीडियो शेयर करते हुए ये हिंट दिया
श्रद्धा कपूर में अपने किरदार को बखूबी रूप से निभाया है। बता दें कि साल 2018 में आई फिल्म’ स्त्री’ में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों को का दिल जीत लिया था। वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बड़ी अपडेट दी है। ‘स्त्री 2’ फिल्म का टीजर शेयर करते हुए उन्होंने बतौर कैप्शन में लिखा- एक बार फिर चंदेरी ने फैला भयंकर आतंक। आपको बता दें कि ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू कर दी गई है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर करके चंदेरी के बारे में बताते हुए फिल्म की रिलीज की घोषणा भी कर दी है।
इस दिन होगी रिलीज
फिल्मों का शौक रखने वालों को पता होगा कि श्रद्धा कपूर इससे पहले रणबीर कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आई थी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस रहा। अब श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि पहली फिल्म ‘स्त्री’ को डायलॉग और पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी एक ‘चुड़ैल’ इर्द गिर्द बुनी गई थी जो कि वार्षिक उत्सव के दौरान गांव में प्रवेश करती है और पुरुषों को उठाकर कहीं दूर ले कर चली जाती है। श्रद्धा ने इस पोस्ट के जरिए इस कॉमेडी फिल्म की रिलीज का घोषणा करके बताया है कि फिल्म अगस्त 2024 को रिलीज होगी।