संसद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, टोपी-जूते उतरवाकर हो रही चेकिंग; सांसदों की ‘स्मार्ट कार्ड-फेस रिकॉग्निशन सिस्टम’ से हो रही एंट्री

संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई है। इसमें संसद और…

संसद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, टोपी-जूते उतरवाकर हो रही चेकिंग; सांसदों की 'स्मार्ट कार्ड-फेस रिकॉग्निशन सिस्टम' से हो रही एंट्री

संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई है। इसमें संसद और आसपास के इलाकों को अवैध किले में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनाती की गई है। सुरक्षाबल इस इलाके से गुजरने वाले हर वाहन और हर व्यक्ति की गहन चेकिंग कर रही है। लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को सांसदों को नए भवन तक पहुंचने के लिए अपने स्मार्ट कार्ड तैयार रखने के लिए कहा गया है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लोकसभा सचिवालय ने बताया कि संसद परिसर में लोकसभा और राज्यसभा लॉबी और कुछ अन्य स्थानों पर फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध की गई है। सचिवालय की ओर से कहा गया है कि कई सदस्यों के पास स्मार्ट कार्ड है और जिन लोगों ने विजिटर्स मैनेजमेंट सिस्टम के लिए रजिस्टर नहीं किया है, वहां रजिस्टर कर लें। इसके अलावा अगले आदेश तक विजिटर पास बनने पर रोक लगा दी गई है और संसद के अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सुरक्षा एजेंसियां टोपी-जूते निकलवा कर चेकिंग कर रही हैं।

बुधवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद कर एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे, जिसमें से एक शख्स ने जूते से पीले रंग की गैस स्प्रे निकाली और धुआं-धुआं कर दिया। इसके बाद संसद में जमकर अफरा-तफरी मैच गई। सांसद सदस्य यहां से वहां भागने लगे। हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।

पुलिस ने ये पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

ससंद की सुरक्षा में चूक आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी एक दूसरे को पहले से जानते थे और यह सभी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए और घटना की योजना बनाई थीं, जिसमें पुलिस ने सागर, अनमोल, मनोरंजन और एक महिला नीलम को हिरासत में लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी विशाल को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी विशाल के घर पर रुके थे, जिसमें से एक अन्य आरोपी ललित की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम UAPA के तहत मामला दर्ज किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *