- राजनीति
- July 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
विधायक उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, मुख्तार अंसारी के बेटे पर लगे हैं कई आरोप
मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। FIR में उमर अंसारी पर आपराधिक साजिश…
मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। FIR में उमर अंसारी पर आपराधिक साजिश और फर्जी तरीके से संपत्ति अपने नाम करने का भी आरोप लगा है। अब इस केस में उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उमर अंसारी को अग्रिम जमानत देने से मना किर दिया था। ध्यान हो कि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी अभी भी जेल में बंद है और इस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने उमर अंसारी को बड़ी राहत के तौर पर अंतरिम संरक्षण दिया है। महत्वपूर्ण है कि उमर अंसारी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से विधायक है। अंतरिम संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नहीं दी थी जमानत
इससे पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उमर अंसारी को जमानत देने से इनकार कर दिया था। गौरतलब हो कि 13 अप्रैल को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उमर अंसारी को अग्रिम जमानत हेने से मना कर दिया था। इसी फैसले के खिलाफ उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले की FIR राजस्व अधिकारी सुरजन लाल ने अगस्त, 2020 को लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में दाखिल की थी। इन FIR को खारिज करने के लिए उमर अंसारी हाईकोर्ट तक पहुंचे थे।
महत्वपूर्ण है कि FIR में उमर अंसारी पर गैरकानूनी तरीके से संपत्ति अपने नाम करवाने का आरोप है। इसके अलावा उमर अंसारी पर आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप लगा है।