अज्ञानता की बेड़ियां तोड़ने की कवायद, सूरत के लाजपोर जेल के 27 कैदी देंगे परीक्षा, तैयारी पूरी

अपराध करना किसी को पसंद नहीं है। जेलों में कुछ कैदी ऐसे भी हैं जिन्होंने अज्ञात क्षणिक आवेग में अपराध…

अपराध करना किसी को पसंद नहीं है। जेलों में कुछ कैदी ऐसे भी हैं जिन्होंने अज्ञात क्षणिक आवेग में अपराध किए हैं। लेकिन कैद में रहकर भी वे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। ऐसे में इस बार सूरत की लाजपोर जेल के 27 कैदी अज्ञानता की बेड़ियों को तोड़कर अपने जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाने के लिए बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं।

 

Prison
ज्ञान का दीप जलाने के लिए सरस्वती की साधना

अज्ञानता के पिंजरे से बाहर आने के लिए सूरत जिले की लाजपोर सेंट्रल जेल के कैदी कवायद कर रहे हैं। क्योंकि बुद्धि की कमी और अज्ञानता के प्रभाव के कारण बहुत से युवा सलाखों के पीछे डाल दिए गए हैं। लेकिन अब उन्हें पिंजरे से बाहर आने का मौका मिल गया है और उसके लिए ये युवा पिछले कई दिनों से ज्ञान का दीपक जलाने के लिए सरस्वती की साधना कर रहे हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। सूरत की लाजपोर जेल के कुछ कैदियों की भी परीक्षा होने वाली है।

27 कैदी परीक्षा की तैयारी कर रहे

इसके लिए जेल के 27 कैदी पिछले आठ माह से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अब वे परीक्षा से पहले बचे घंटों की गिनती के साथ तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं। जेल प्रशासन ने कैदियों की परीक्षा की तैयारी के लिए काफी अच्छा इंतजाम किया है। कोचिंग क्लासेस और विषयवार फैकल्टी परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन और शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। ताकि बंदियों के चेहरों पर खुशी और संतोष के साथ उज्ज्वल भविष्य की आशा नजर आए।

लाजपोर जेल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है

सूरत की हाई-टेक लाजपोर सेंट्रल जेल में सामान्य से लेकर गंभीर तक के अपराधों के आरोपी श्रमिक कैदी के रूप में कैद हैं। वहीं जेल प्रशासन का उद्देश्य बंदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण सहित शिक्षा प्रदान कर उनका उत्थान करना है। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिहाज से सूरत की लाजपोर जेल का रिजल्ट प्रदेश की अन्य जेलों की तुलना में अब तक शत-प्रतिशत रहा है।

Related post

मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहना होगा, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में…

दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *