- स्पोर्ट्स
- February 21, 2023
- No Comment
- 1 minute read
टी20 महिला क्रिकेट विश्व कपः सेमीफाइनल तय, भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड-द. अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका में इस साल टी20 महिला क्रिकेट विश्व कप चल रहा है। मंगलवार को ग्रुप 2 के दो देशों…
दक्षिण अफ्रीका में इस साल टी20 महिला क्रिकेट विश्व कप चल रहा है। मंगलवार को ग्रुप 2 के दो देशों इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला था। इसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों से हरा दिया और सेमीफाइनल में ग्रुप 1 के दूसरे स्थान की टीम से मुकाबला तय कर लिया। इसी तरह ग्रुप 2 में भारत दूसरे स्थान पर रहा और इस तरह सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत ग्रुप 1 की टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 23 फरवरी यानी गुरुवार को केपटाउन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 फरवरी को केपटाउन में ही होगा। दोनों मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में उतरेगी। फाइनल मुकाबला 26 फरवरी यानी रविवार को केपटाउन में ही खेला जाएगा।
बता दें, ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सारे लीग मैच जीतकर शीर्ष पर बनी रही। उसके टोटल 8 अंक रहे। वहीं दूसरे नंबर के लिए न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर रहा। इसमें तीनों टीमें 3-3 मैच जीतकर बराबरी पर रही। लेकिन नेट रन रेट अधिक होने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
भारत 2020 में फाइनल में पहुंचा था
वहीं, ग्रुप 2 की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अपने सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर कायम हो गई। वहीं भारत 4 में से तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रहा। इस तरह शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई। बता दें ग्रुप 1 में बांग्लादेश और ग्रुप 2 में आयरलैंड कोई भी मैच नहीं जीत सका। भारत टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में तीसरी बार पहुंचा है। भारत 2020 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था। इस तरह भारत के पास एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का मौका है।