- ख़बरें
- July 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
गौतम अडानी की मदद करने वाले निवेशक ने अब बाबा रामदेव की कंपनी में करोड़ों का किया निवेश, बड़ी हिस्सेदारी खरीदी
हिंडनबर्ग संकट के समय उद्योगपति गौतम अडानी का साथ देने वाला बड़ा निवेशक अब बाबा रामदेव की कंपनी में निवेश…
हिंडनबर्ग संकट के समय उद्योगपति गौतम अडानी का साथ देने वाला बड़ा निवेशक अब बाबा रामदेव की कंपनी में निवेश करेगा। यह निवेशक बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स के कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा और कंपनी में करोड़ों डॉलर का निवेश करेगा। इस निवेशक ने अडानी ग्रुप में अरबों डॉलर का निवेश भी किया है।
फ्लोरिडा की GQG पार्टनर्स ने अब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स में 2400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जीक्यूजी पार्टनर्स के प्रमुख राजीव जैन हैं और उन्होंने पतंजलि फूड्स की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के दौरान कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी।
गौरतलब है कि पतंजलि ने इस OFS के तहत कुल 7 फीसदी यानी 2.28 करोड़ शेयर बेचे हैं। गैर-खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सेदारी के बदले में कंपनी की मांग दोगुनी कर दी गई। दूसरी ओर, सामान्य निवेशकों यानी खुदरा निवेशकों के लिए रखे गए शेयरों की मांग तीन गुना थी।
अडानी ग्रुप में निवेश के बाद चर्चा में
राजीव जैन के GQG पार्टनर्स इसी साल मार्च में सुर्खियों में आए थे। कंपनी ने उस समय संकट में फंसे गौतम अडानी की मदद की और अडानी ग्रुप में भारी निवेश किया। GQG पार्टनर्स ने पहले अदानी समूह में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया। उसके बाद कंपनियों के समूह में दो दौर का निवेश किया।
पतंजलि फूड्स के शेयरों में तेजी आई
इस बीच सोमवार को पतंजलि फूड्स के शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई। इसका भाव 2.43 फीसदी बढ़कर 1254.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद अब पतंजलि फूड्स में प्रमोटर की हिस्सेदारी 80.82 फीसदी से घटकर 73.82 फीसदी हो गई है।