आखिरी ओवर ने पलटी बाजी, मोहसिन खान ने 11 रन बचाकर लखनऊ को दिलाई मुंबई पर रोमांचक जीत

आईपीएल 2023 का मंगलवार का मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले…

आईपीएल 2023 का मंगलवार का मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने 89 रनों की पारी खेली। लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। वहीं, मुंबई 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने कसी हुई गेंदबाजी की और 11 रन बचाए। इस तरह टीम जीतकर तीसरे पायदान पर जा पहुंची।

 

The last over turned, Mohsin Khan saved 11 runs and gave Lucknow a thrilling win over Mumbai

मंगलवार का मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स दोनों के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अहम था। ये 2 अंक दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी थे। इसके लिए दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। मुंबई अब पॉइंट्स टेबल में चौथे और लखनऊ जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 89 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 49 रन की पारी खेली। मुंबई की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ ने दो विकेट लिए।

ईशान किशन का अर्धशतक

मुंबई की लखनऊ में शुरुआत अच्छी रही। ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी साझेदारी खेली। ईशान और रोहित के बीच 90 रन की पार्टनरशिप हुई। ईशान ने अर्धशतक लगाया। हालांकि बड़े शॉट्स के चक्कर में रोहित शर्मा ने 90 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया। रवि बिश्नोई ने उन्हें दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। ईशान किशन ने शानदार खेल से 59 रन बनाए। उन्होंने ये रन 39 गेंदों में बनाए। ईशान ने 1 छक्का और 8 चौके लगाए।

सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। यश ठाकुर की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट मारने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। नेहल वढेरा ने 20 गेंदों में 16 रन बनाए। जबकि टिम डेविड ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए और नाबाद रहे। उन्होंने 3 छक्के लगाए। विष्णु विनोद ने 2 रन पर अपना विकेट गंवाया। कैमरून ग्रीन 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related post

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन, गुजरात को 5 विकेट से हराया

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन,…

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच…
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात टायटंस दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात…

आईपीएल 2023 में शुक्रवार को अहमदाबाद में रोमांचक क्वालिफायर 2 मैच खेला गया। शुरुआती बारिश के बाद टॉस हारकर उतरी गुजरात…
लखनऊ को हराकर क्वालिफायर 2 में पहुंची मुंबई, मधवाल ने 5 विकेट झटके

लखनऊ को हराकर क्वालिफायर 2 में पहुंची मुंबई, मधवाल…

आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *