रोहित शर्मा से आगे निकले विराट कोहली, भारत की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में किया यह बड़ा कारनामा

रोहित शर्मा से आगे निकले विराट कोहली- पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली पारी में कोहली…

रोहित शर्मा से आगे निकले विराट कोहली- पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली पारी में कोहली भले ही केवल 38 रन ही बना सके, लेकिन इस पारी के दौरान किंग कोहली ने एक खास कमाल कर दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर विराट कोहली, रोहित शर्मा को पछाड़ कर आगे निकल गए है। अबतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली के नाम कुल 57 पारियों में 2,101 रन हैं। तो वहीं, WTC में अबतक रोहित शर्मा के नाम 42 पारियों में 2097 रन दर्ज हैं। इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम हैं।

जो रूट WTC में सर्वाधिक रन के मामले में पहले स्थान पर

अब तक WTC में रूट ने 47 मैच की 86 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3987 रन बनाए हैं। बता दें कि दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं। लाबुशेन ने 3641 रन बनाए हैं। इसके बाद स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में स्मिथ के नाम 3223 रन दर्ज है। जबकि, बेन स्टोक्स चौथे नंबर पर हैं। अबतक इस दौरान स्टोक्स के नाम 2710 रन दर्ज हैं। वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक पाकिस्तान के बाबर आजम ने कुल 2570 रन बनाए हैं। इस सर्किल में विराट कोहली 10वें नंबर पर मौजूद हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बारिश की बाधा

रोहित शर्मा से आगे निकले विराट कोहली- वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अगर बात करें तो पहले दिन भारत ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। 70 रन बनाकर केएल राहुल नाबाद हैं। बता दें कि टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था। हालांकि, भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी। रोहित शर्मा सिर्फ 5 ही रन बना सके थे।

वहीं, विराट कोहली ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। कागिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं। दरअसल, पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्द खत्म हो गया था। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज इस समय नाबाद हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *