जनरल पावेल बने चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति, लेडी बैबिस को हराया

जनरल पावेल बने चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति, लेडी बैबिस को हराया पूर्व सेना प्रमुख पेट्र पावेल चेक गणराज्य के…

जनरल पावेल बने चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति, लेडी बैबिस को हराया

पूर्व सेना प्रमुख पेट्र पावेल चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। 61 वर्षीय रिटायर जनरल पॉवेल ने पहली बार चुनाव लड़ा और 58% से अधिक वोट प्राप्त किए। देश के ज्यादातर हिस्सों में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। उन्होंने अरबपति लेडी बैबिस को चुनाव में हराया है। चेक गणराज्य में राष्ट्रपति देश को चलाने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं होते हैं। उनकी भूमिका वैसी ही होती है, जैसे भारत में राष्ट्रपति की होती है। फिर भी वह प्रधानमंत्री और केंद्रीय बैंक के प्रमुख का चुनाव करते हैं। उनसे विदेश नीति के महत्वपूर्ण निर्णयों पर सलाह ली जाती है और सरकार की नीतियों पर उनका बहुत अधिक प्रभाव होता है

पावेल ने नाटो और यूरोपीय संघ का समर्थन करने के साथ-साथ यूक्रेन को सहायता प्रदान करने का वचन दिया था। वह यूरो को अपनाने और समलैंगिक विवाह के पक्ष में अपनी सहमति दे चुके हैं। पॉवेल मार्च में राष्ट्रपति का पद संभालेंगे। वह निवर्तमान राष्ट्रपति मिलोस जमैन की जगह लेंगे। जमैन ने चुनाव में बाबिस का समर्थन किया था और वह बीजिंग और मास्को के साथ घनिष्ठ संबंधों का समर्थन करता हैं। वहीं, नए राष्ट्रपति यूरोपीय संघ और नाटो के समर्थक हैं। इसका मतलब यह हुआ कि लोग पॉवेल के चुनाव को देश की राजनीति में बड़े बदलाव के तौर पर देख रहे हैं।

महंगाई चुनाव में बड़ा मुद्दा बना

उद्योगपति बाबिस संसद में सबसे बड़े विपक्षी दल के मुखिया हैं और उन्होंने महंगाई को चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था। उनका मानना है कि यह एक बड़ी समस्या है और सरकार को इससे निपटने के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होंने यूक्रेन युद्ध के चेक गणराज्य में भई फैलने की संभावना पर चिंता जताई और यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता में मध्यस्थता करने की बात कही। उन्होंने आशंका जताई कि पावेल देश को युद्ध में धकेल देंगे। वहीं, राष्ट्रपति चुनाव का आधिकारिक परिणाम मंगलवार को आएगा। पॉवेल ने 1990 के दशक के अंत से 2018 तक सेना में अपनी सेवाएं दी थी।

Related post

Access Free SMS Online with Temporary Numbers for Verification…

Get Complimentary SMS Online with Our Temporary Numbers for Verification – Shield Your Privacy with Disposable Apps Receive SMS Online: A…

Get Free SMS Online Using Our Temporary Phone Numbers…

Get Free SMS via Our Temporary Phone Numbers Online for Verification – Safeguard Your Privacy with Disposable Applications Receive SMS Online:…

Receive Free SMS Online: Gain Access to Temporary Virtual…

Acquire Free SMS Online: Utilize Temporary Virtual Phone Numbers Without Privacy Worries in Canada with Our Disposable Numbers Complete Guide for…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *