- ख़बरें
- January 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
16 और 27 फरवरी को त्रिपुरा , मेघालय और नागालैंड मे चुनाव , 2 मार्च को नतीजे…
चुनाव आयोग ने कल प्रेस कोन्फ्रेंस कर त्रिपुरा , मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावो की तारीखो का ऐलान कर दिया…
चुनाव आयोग ने कल प्रेस कोन्फ्रेंस कर त्रिपुरा , मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावो की तारीखो का ऐलान कर दिया है…त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा…तीन राज्यो की 60-60 विधानसभा सीटों के लिए एक-एक चरण में मतदान किया जाएगा… वहीं चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे… तीन राज्यों के विधानसभा का कार्यकाल इसी साल मार्च में खत्म हो रहा है..चुनाव की तारीखो के ऐलान के साथ ही इन राज्यो में आचार संहिता लागु कर दी गई है..
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग ने 11-15 जनवरी के दौरान तीन राज्यों का दौरा किया और समीक्षा बैठकें कर राजनीतिक दलों से भी मुलाकात कीऔर उनके द्वारा उठाए गए लगभग सभी राज्य- विशिष्ट मुद्दो पर प्रतिक्रिया दी…और प्रत्येक राज्य की प्रासंगिक और महसूस की गई आवश्यक्ताओं के अनुसार उपाय किए…
त्रिपुरा, नागालैंड, और मेघालय में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता है, जिनमें 31.47 लाख महिला मतदाता, 97000 मतदाता 80 साल से अधिक है..और 31,700 विकलांग मतदाता शामिल है..जबकि 1.76 लाख से अधिक मतदाता पहली बार चुनाव में हिस्सा लेंगे..चुनाव आयोग का कहना है कि , इसबार मतदाता सूची में पुरुषो की तुलना में महिलाओंका प्रतिनिधित्व ज्यादा है…
3 राज्यों में विधानसभा चुनावो के लिए 180 विधानसभा क्षेत्रो में 9125 मतदान केंन्द्र स्थापित किए जाएंगे… ग्रामीण क्षेत्रो में 80 प्रतिशत से अधिक पोलिंग स्टेशन और 70 फीसदी मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग की जाएगी …इसके अलावा