पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया, भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

अमृतसर के अटारी बार्डर के पास ही धनोई कलां गांव से शनिवार सुबह बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई।…

अमृतसर के अटारी बार्डर के पास ही धनोई कलां गांव से शनिवार सुबह बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई। बीएसएफ के अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक बॉर्डर पर मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जैसे ही अमृतसर जिले के धनोई कलां गांव निकट क्षेत्र की तरफ से आए एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। वे ड्रोन को धराशाई करने की तमाम कोशिशें करने लगे। ड्रोन बॉर्डर से क्रॉस होते हुए खेतो में आ गिरा।

Pakistan drone

बीएसएफ के अधिकारियों का कहना था कि जब उन्होंने खेतों की बकायदा तलाशी ली तो उन्हे ड्रोन बरामद हो गया। इस बरामद हुए ड्रोन से उन्हें 3 किलो के भार के 3 पैकेट में मिले। इसे गुलाबी पॉलीथिन में अच्छे से रैप किया गया था। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना था कि उन्हें पैकेट के अंदर हेरोइन मौजूद होने की आशंका थी। वहीं अधिकारियों ने आगे बताया कि सीमा सुरक्षा के जवान पहले से काफी सतर्क हैं। उन्होंने एक बार फिर से नशा तस्करों के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

महज दो दिन में दो बार ड्रोन से हुई

बता दें कि यहां पर इससे पहले बीते शुक्रवार को पाकिस्तान से एके राइफल समेत तीन दर्जन से अधिक गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुस रहे एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौके पर ढेर कर दिया था। वहीं सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता का कहना था कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के मेल्टा गांव के इर्द-गिर्द उन्हें बीते गुरुवार देर रात के करीब एक बजे के आसपास हेलीकॉप्टर नजर आया था।

40 गोलियां समेत ये चीजें हुई बरामद

मौके पर मौजूद बीएसएफ के प्रवक्ता का कहना था कि भारतीय जवानों ने गोलीबारी के जरिए उसे मार गिराया। उनका कहना था कि इसके लिए उन्होंने सुबह तड़के पूरे इलाके की घेराबंदी की, जिसमें पुलिस का भी सहयोग था। वहीं प्रवक्ता के अनुसार उन्हें नबी नगर गांव के पास एक खेत से तमाम चीजें बरामद हुई, जिनमे एक ड्रोन, एक एके राइफल समेत दो मैगजीन और 40 गोलियां भी जब्त की गई।

Related post

बीएसएफ में निकली है बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन और क्या है आखिरी तारीख

बीएसएफ में निकली है बंपर भर्ती, जानें कैसे करें…

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. बीएसएफ ने कुल 1284 पदों पर रिक्तियां निकाली…

भारत के खिलाफ एक बार फिर से पाकिस्तान की…

पाकिस्तान ने भारत में नशीले पदर्थों की तस्करी के लिए ड्रोन की सहायता ले रहा है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *