- ख़बरें
- February 26, 2023
- No Comment
- 1 minute read
शाहरुख खान के तरीफों के पुल बांधते नजर आए ये फिल्म निर्देशक, बोले- उन्हें अफसोस है कि उन्होंने किंग खान के साथ…
शाहरुख खान का करियर फिल्म ‘पठान’ से चमक उठा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी कामयाब साबित हुई…
शाहरुख खान का करियर फिल्म ‘पठान’ से चमक उठा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी कामयाब साबित हुई है। यही वजह है कि अभिनेता के पास एक से बढ़कर एक फिल्मी प्रोजेक्ट में पाइप लाइन में है। वे आजकल अपने आगामी फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। शाहरुख बेहद जल्द फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। वहीं, हाल ही में फिल्म के दिग्गज निर्देशक राजकुमारी हिरानी ने शाहरुख खान के साथ अभिनय करने का अनुभव शेयर किया। उनका कहना है कि शाहरुख खान की मौजूदगी की वजह से फिल्म सेट का माहौल काफी खुशनुमा बना रहता है।
वहीं, राजकुमार हिरानी को इस बात का अफसोस है कि उन्होंने अभिनेता के साथ इससे पहले कोई फिल्म क्यों नहीं की। हिरानी का कहना है कि फिल्म ‘डंकी’ शाहरुख की सबसे अच्छी फिल्म साबित होगी। इसमें शाहरुख के काफी मोनोलॉग और लंबे सीन्स फिल्माए गए हैं। शाहरुख खान ने फिल्म में सौ फीसदी देने के लिए पूरी स्क्रिप्ट तक याद कर ली थी। उनके मुताबिक शाहरुख खान के साथ काम करना उनके लिए वाकई एक शानदार अनुभव रहा।
राजकुमार हिरानी ने बांधे तारीफों के पुल
शाहरुख को लेकर राजकुमार हिरानी का कहना था कि शाहरुख खान ने एक सीन के चंद वीडियो अपने घर में शूट करके भेजे थे। वो कोई काम कई नायाब तरीके से करते हैं। उन्हें कई बार फिल्म निर्माता के पहुंचने से पहले ही किंग खान को बकायदा पता होता है कि वो क्या करने जा रहे हैं। हिरानी ने अभिनेता के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि कई बार उनके साथ ऐसा हुआ कि उन्होंने शूट के लिए दो दिन तय किया, लेकिन किंग खान ने वो शूट महज दो घंटे में खत्म कर लिया। वहीं उनके भाषा की पकड़ भी काफी अच्छी है। यही नहीं कई बार वो सवेरे सात बजे सेट पर मौजूद हो जाते थे, जिससे उन्हें काफी हैरत होती थी।