- ख़बरें
- January 29, 2023
- No Comment
- 1 minute read
स्मृति ईरानी ने शेयर की इमोशनल वीडियो, देखकर आ जाएंगे आंसू, यूजर्स बोले- मेरा दिन बन गया
स्मृति ईरानी ने शेयर की इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर आपको ढ़ेरों ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जिसे देखकर आप भावुक हो…
स्मृति ईरानी ने शेयर की इमोशनल वीडियो
इंटरनेट पर आपको ढ़ेरों ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जिसे देखकर आप भावुक हो जाते होंगे. लेकिन क्या अभी-कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि किसी वीडियो को देखकर आपके आंखों से आंसू छलक गए हों। हाल में ही एक वीडियो क्लिप का एक हिस्सा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी के तौर पर पोस्ट की, जिसे देखकर यूजर्स काफी इमोशनल हो गए और उनके आंख से आंसू आ गए।
स्मृति ईरानी के पोस्ट किए गए इस वीडियो में बच्चों के एक ग्रुप को डोरिस डे का प्रतिष्ठित गीत क्यू सेरा सेरा गाते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम यूजर दयात पिलियांग द्वारा शेयर वीडियो को अपने अकाउंट पर स्टोरी के तौर पर पोस्ट किया था। पिलियांग ने कुछ ही दिन पहले इसे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।
बता दें कि स्मृति का ये वीडियो असल में थाई लाइफ इंश्योरेंस के विज्ञापन का एक हिस्सा है और 2009 में इसे वापस जारी किया गया था। वीडियो की शुरुआत नीले रंग के कपड़े पहने हुए छोटे बच्चों के ग्रुप को गाना गाते हुए से होती है। वहीं कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर तब पहुंचती है, जब वीडियो को देखकर पता चलता है कि बच्चों में से कुछ व्हीलचेयर से बंधे है और कुछ इनमें विकलांग भी हैं। इसके बावजूद भी वे बेहद खुश नजर आ रहे और वो बेहद खूबसूरती से गीत को गा रहे हैं। वीडियो का यही खास हिस्सा है, जो लोगों को भावुक कर देता है।
यूजर्स का रहा कुछ यूं रिएक्शन
आजकल ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो पर ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट किए जा चुके हैं। शेयर किए गए इस खास वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘ये एक समय में खुशी और दुख करनेवाला है. ये बच्चे सदैव खुश रहें। वहीं अन्य यूजर ने लिखा,’ जो होगा ,वो होगा। तीसरे यूजर का लिखना था , ‘इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया।’