- ख़बरें
- January 26, 2023
- No Comment
- 1 minute read
हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, DGCA ने किए नियम में बदलाव, यात्रियों को मिलेगा ये लाभ
हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ( DGCA) ने हाल ही में…
हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ( DGCA) ने हाल ही में नियमों में कई बड़े बदलाव किए है। डीजीसीए के निर्देशों के अनुसार, एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों की टिकट निचली श्रेणी ‘डाउनग्रेड’ करने पर प्रभावित यात्री को अब टिकट की कीमत का लगभग 75 प्रतिशत तक पैसा वापस करना होगा। इसके मुताबिक अब यात्रीगण को विमान के जरिए तय की गई दूरी के आधार पर टिकट की कीमत के करीब 30 से 75 प्रतिशत की भरपाई होगी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बीते बुधवार को सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट के नियमों में काफी बड़ा अहम बदलाव किया है। मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकट की श्रेणी कम किए जाने के पक्ष में विमान के जरिए तय की गई दूरी के आधार पर टिकट की कीमतों में 30-75 प्रतिशत तक (कर समेत) के साथ भरपाई करना तय किया गया है। डीजीसीए के अनुसार इंटरनेशनल फ्लाइट में टिकट का 30 फीसदी पैसा वापस यात्री को तभी मिलेगा, जब उसकी यात्रा 500 किलोमीटर से कम की गई हो। इसके अलावा 50 फीसदी पैसा यात्री के 500 किलोमीटर की दूरी से लेकर 3500 किलोमीटर की दूरी मध्य वापस होगा। यही नहीं, 3500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर टिकट का 75 फीसदी पैसा वापस करना तय हुआ है।
इससे कहीं न कहीं हवाई यात्रा के शौकीन लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा। उनका पैसा व्यर्थ में नहीं जायेगा। माध्यम वर्ग को इस बदलाव से काफी हद तक लाभ पहुंचेगा। ये फैसला मध्यम वर्गीय तबके की अर्थव्यवस्था के हित में है। इससे देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियमः
1. 1500 किमी तक की यात्रा- टिकट का 30 प्रतिशत पैसा वापस
2. 1500 से 3500 किमी तक की यात्रा- टिकट का 50 प्रतिशत पैसा वापस
3. 3500 किमी से अधिक की यात्रा – टिकट का 75 प्रतिशत पैसा वापस