17 महिलाओं का हुआ यौन शोषण, लेकिन चार ही आईं सामने और.. सिंगर के दावे से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खलबली

दक्षिण की गायिका भुवना शेषन ने कवि और गीतकार वैरामुथु रामासामी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। वे पहले…

दक्षिण की गायिका भुवना शेषन ने कवि और गीतकार वैरामुथु रामासामी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। वे पहले से ही पांच साल से यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने वैरामुथु पर कथित तौर पर 17 महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है, लेकिन अब तक केवल चार महिलाएं ही उनके खिलाफ सामने आई हैं।

17 women were sexually assaulted, but only four came forward and.. Singer's claim created panic in the South film industry

इससे पहले गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने कवि और गीतकार वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उनकी लड़ाई करीब पांच साल से चल रही है और उन्हें न्याय की उम्मीद है। सिंगर भुवना शेषन ने अब इस मामले में चिन्मयी की हिम्मत की तारीफ की है। बता दें कि भुवना शेषन ने भी वैरामुथु पर शोषण का आरोप लगाया है। वह कहती हैं कि उन्होंने वैरामुथु के बारे में अपनी कहानी बताई है ताकि अन्य लड़कियां इस तरह के शोषण का शिकार न हों।

सिंगर भुवना शेषन ने कहा- लड़ाई जारी रहेगी

हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिंगर भुवना शेषन ने चिन्मयी श्रीपदा के साहस की तारीफ की। भुवना का कहना है कि गायिका चिन्मयी श्रीपदा का साहस अद्भुत है। सोशल मीडिया पर वैरामुत्तु पर आरोप लगाने के लिए उन्हें लगातार गालियां दी जा रही है। यह लड़ाई जारी रहेगी क्योंकि इसका खामियाजा कई लड़कियां भुगत रही हैं। लेकिन इस दिशा में कोई जांच नहीं होगी। सिस्टम ऐसा नहीं होने देगा।

17 महिलाओं ने वैरामुथु पर लगाए हैं आरोप

इसके अलावा, भुवना का कहना है कि जिन 17 महिलाओं ने वैरामुथु के खिलाफ कथित उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनमें से केवल चार ने ही अपना नाम और चेहरा बताया है। एएनआई से बात करते हुए भुवना शेषन कहती हैं, ‘लगभग 17 महिलाओं ने कवि और गीतकार वैरामुथु पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल चार ने ही अपने चेहरे और नामों का खुलासा किया है।’

Related post

तमिलनाडु की प्रसिद्ध गायिका ने दुनिया को कहा अलविदा,…

तमिलनाडु सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। 77 की उम्र में दक्षिण की लोकप्रिय गायिका वाणी जयराम ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *