ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST से सरकार की आमदनी में होगी बढ़ोतरी, सरकार ने समझाया

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि GST परिषद के ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने से सरकार को…

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि GST परिषद के ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने से सरकार को सालाना तकरीबन 20,000 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त होगा। मंगलवार को GST परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों, कसीनो एवं घुड़दौड पर सर्वसम्मति से 28 फीसदी कर लगाने का निर्णय लिया था।

28 percent GST on online gaming will increase the government's income, the government explained

इसके बाद राजस्व सचिव ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग उद्योग अभी केवल 2 या 3 फीसदी GST का भुगतान कर रही है, जो कि खानपान की वस्तुओं पर लगने वाले GST की तुलना में काफी कम है। GST परिषद के एक सदस्य ने PTI से बातचीत में कहा कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां 18 फीसदी सकल गेमिंग राजस्व कर भुगतान कर रही है, जो सिर्फ 2 या 3 फीसदी ही होता है।

कंपनियों पर 8 से 10 गुना कर लगना चाहिए

पिछले साल सरकार को केवल 1700 करोड़ रुपये GST मिला था। लेकिन अगर पूरे मूल्य पर कर लगाया गया होता तो यह 15000 से 20000 करोड़ रुपये होता। राजस्व सचिव ने आगे कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर कम दर है, जिसका भुगतान कंपनियां कर रही है। हमारा मानना है कि यह राशि 8 से 10 गुना होनी चाहिए, जिससे सरकार को भी सालाना 15000 से 20000 करोड़ मिल सके। इन कंपनियों ने दांव और कौशल के अंतर का फायदा उठाया एवं सिर्फ GGR पर 18 फीसदी GST का भुगतान किया।

Related post

GST में हो सकता है बड़ा बदलाव, काउंसिल की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

GST में हो सकता है बड़ा बदलाव, काउंसिल की…

E-Invoicing को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही हैl जिसे लेने से टैक्स काफी सरल हो जाएगा और व्यापारियों को…
अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने बनाया इतिहास, पहली बार 1.87 लाख करोड़ का हुआ संग्रह

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने बनाया इतिहास, पहली बार…

अप्रैल 2023 में जीएसटी संग्रह के आंकड़ों ने इतिहास बना दिया। जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में जीएसटी संग्रह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *