- फाइनेंस
- July 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST से सरकार की आमदनी में होगी बढ़ोतरी, सरकार ने समझाया
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि GST परिषद के ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने से सरकार को…
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि GST परिषद के ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने से सरकार को सालाना तकरीबन 20,000 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त होगा। मंगलवार को GST परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों, कसीनो एवं घुड़दौड पर सर्वसम्मति से 28 फीसदी कर लगाने का निर्णय लिया था।
इसके बाद राजस्व सचिव ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग उद्योग अभी केवल 2 या 3 फीसदी GST का भुगतान कर रही है, जो कि खानपान की वस्तुओं पर लगने वाले GST की तुलना में काफी कम है। GST परिषद के एक सदस्य ने PTI से बातचीत में कहा कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां 18 फीसदी सकल गेमिंग राजस्व कर भुगतान कर रही है, जो सिर्फ 2 या 3 फीसदी ही होता है।
कंपनियों पर 8 से 10 गुना कर लगना चाहिए
पिछले साल सरकार को केवल 1700 करोड़ रुपये GST मिला था। लेकिन अगर पूरे मूल्य पर कर लगाया गया होता तो यह 15000 से 20000 करोड़ रुपये होता। राजस्व सचिव ने आगे कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर कम दर है, जिसका भुगतान कंपनियां कर रही है। हमारा मानना है कि यह राशि 8 से 10 गुना होनी चाहिए, जिससे सरकार को भी सालाना 15000 से 20000 करोड़ मिल सके। इन कंपनियों ने दांव और कौशल के अंतर का फायदा उठाया एवं सिर्फ GGR पर 18 फीसदी GST का भुगतान किया।