- ख़बरें
- July 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
33 साल की तमन्ना भाटिया ने शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया, इन सितारों को भी मात दिया
बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया आजकल काफी सुर्खियों में है। दरअसल, विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस काफी चर्चा…
बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया आजकल काफी सुर्खियों में है। दरअसल, विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस काफी चर्चा में छाई हुई है। वहीं ये अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ के कारण काफी सुर्खियों में है। वहीं फिल्म ‘जेलर’ का नया गाना फुट-टैपिंग नंबर रिलीज हुआ है।

बता दें कि अदाकारा ‘जेलर’ फिल्म के रिलीज गाने में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। म्यूजिक वीडियो की मोहक धुनों और अभिनेत्री की हुकअप के दीवाने फैंस इस कदर हो गए है कि वो इसकी एक से बढ़कर एक रील्स बना रहे हैं। इसी कड़ी में तमन्ना के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है, जिसके चलते अदाकारा कई स्टार्स को पछाड़ चुकी है।
गौरतलब है कि IMDb की लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री की सूची में तमन्ना को शीर्ष स्थान मिला है। साउथ अभिनेत्री ने शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है। ये इस सूची पर दूसरे नंबर पर है। तमन्ना ने इस सूची में टॉप स्थान हासिल करने के लिए कई बड़े दिग्गज सितारों को पछाड़ दिया है, जिनमें मृणाल ठाकुर, कियारा आडवाणी, रामचरण, रणवीर सिंह और थलापति विजय समेत अन्य भी कई सितारे है। बॉलीवुड में तमन्ना की गिनती बहुमुखी प्रतिभा संपन्न अदाकारा के रूप में होती है।
शानदार परफॉर्मेंस देने में माहिर है एक्ट्रेस
बड़े पर्दे पर तमन्ना ने सभी किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया है। इन्होंने कई फिल्मों में लीड भूमिका निभाई है। इन्होंने फिल्म उद्योगों और भाषाओं के बीच भी काफी सहजता से बदलाव किया है। यही वजह है कि इनके अभिनय को लोग काफी पसंद करते हैं। तमन्ना पिछले कई सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय है। इन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में की है। अदाकारा के अन्य भाषाओ में फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो मलयालम में ‘बांद्रा’, तमिल में ‘जेलर’ और ‘अरनमनई 4’ और तेलुगू में ‘भोला शंकर’ जैसी फिल्में पर शामिल है।
इस वजह से ट्रोल हो रही तमन्ना
तमन्ना के मौजूदा फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो वो हाल में ही वेब सीरीज ‘जी करदा’ और ‘लस्ट स्टोरी 2’ में नजर आई थी। दोनों ही वेब सीरीज में अदाकारा ने जबरदस्त बोल्ड सीन फिल्माए हैं। इसी को लेकर उनके फैंस में नाराजगी भी है और सोशल मीडिया पर ये बुरी तरह ट्रोल भी की जा रही है। लोग उनकी तुलना सनी लियोनी से कर रहे हैं।