- ख़बरें
- August 2, 2023
- No Comment
- 1 minute read
नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत, मामले में 41 FIR दर्ज, 100 से अधिक गिरफ्तार, देशभर में व्यापक प्रदर्शन
नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत- हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद पुलिस अब एक्शन मोड…

नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत- हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। इस मामले में 41 एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस उपद्रवियों को पकड़ कर जेल में डाल रही है। इस मामले में अब तक 116 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हरियाणा के नूंह से हिंसा शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे गुरुग्राम तक पहुंच चुकी थी। वहीं, विहिप और बजरंग दल ने अपने कार्यकर्ताओं के मारे जाने के विरोध में बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली में 23 जगहों पर प्रदर्शन
वहीं, गुरुग्राम के कई इलाकों में भी आगजनी की घटनाएं घटी है। असामाजिक तत्वों ने कई दुकानों और घरों को आग लगा दी, जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल राज्य में अलग-अलग जगह पर तैनात कर दिया गया है। नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है और कई शहरों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। वहीं दिल्ली में करीब 23 जगहों पर हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें, नूंह में हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें तीन विहिप के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
हिंसा की घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से टेलिफोनिक बातचीत की। इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह एक नियोजित साजिश है और जिसके गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंसा भड़की थी, जिसके बाद अब तक यहां पर 144 धारा लागू कर दी गई है साथ ही मोबाइल में इंटरनेट सेवा स्थाई रूप से निलंबित कर दी गई है।
नूंह में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट
नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत- पुलिस की तैनाती के साथ नूंह में स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयत्न शुरू कर दिए गए हैं। यहां पर कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट दी गई है जिसके साथ दुकानों को को भी खोलने की अनुमति पुलिस ने दी है। नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी अपना बयान दिया था। उन्होंने बताया कि अब यहां पर सिटी नियंत्रण में है। इस मामले में 40 से ज्यादा एफ आई आर दर्ज की गई है और 116 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनके पास से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली थी।