90 साल के बुजुर्ग ने की पांचवीं शादी, कहा- अभी और निकाह करूंगा क्योंकि यह मेरी अच्छी सेहत का है राज

सऊदी अरब के 90 साल का बुजुर्ग अपनी पांचवीं शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। यह बुजुर्ग…

सऊदी अरब के 90 साल का बुजुर्ग अपनी पांचवीं शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। यह बुजुर्ग शख्स अपनी पांचवीं शादी के साथ ही सऊदी अरब का सबसे उम्रदराज दूल्हा बन गया है। वह पांचवीं शादी कर हनीमून मना रहा है। बुजुर्ग का कहना है कि जो युवा शादी नहीं करना चाहते हैं, उन्हें धर्म की रक्षा के लिए शादी जरूर करनी चाहिए। उनका कहना है कि वह आगे और भी निकाह करना चाहता है।

90 year old married for the fifth time, said - I will marry more now because this is the secret of my good health

पोते ने दी दादाजी को निकाह कि बधाइयां

सऊदी अरब के नादिर बिन दहैम वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी ने सऊदी अरब के अफ्रीका प्रांत में अपनी शादी का बहुत जोर शोर से जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर 90 साल के बुजुर्ग का एक वीडियो बहुत छाया हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग शख्स बहुत खुश है और अपनी नई-नई शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है और जिसमें लोग बुजुर्ग शख्स को पांचवीं शादी की बधाई दे रहे हैं। इसी वीडियो में उनका पोता कहता है कि दादा जी को उनके निकाह की बहुत-बहुत बधाइयां। मैं आपके सुखी विवाहित जीवन की कामना करता हूं।

सऊदी के सबसे उम्रदराज दूल्हा ने दुबई में स्थित अरेबिया टीवी के एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी को सुन्नत बताया। बूढ़े शख्स ने यह भी कहा कि अविवाहित लोगों को जल्दी शादी कर लेना चाहिए।

‘शादी’ ही मेरी अच्छी सेहत का रहस्य

बुजुर्ग शख्स ने कहा कि वह इसके बाद भी दोबारा निकाह करना चाहता है, क्योंकि विवाहित जीवन सबसे शक्तिशाली और अल्लाह के समक्ष विश्वास का काम और गर्व का विषय है। निकाह करने से जिंदगी में शांति आती है और संसार में समृद्धि आती है। मेरी अच्छी सेहत का रहस्य है शादी। अल ओताबी ने कहा कि शादी करने के बहुत फायदे होते हैं। इससे काफी खुशी मिलती है और उन्होंने बुढ़ापे में शादी को लेकर कहा कि मैं अपने हनीमून पर खुश हूं। विवाह शारीरिक आराम और सुख है और ऐसा किसने कहा कि बुढ़ापे में निकाह नहीं कर सकते।

बुजुर्ग अब भी बच्चे पैदा करना चाहता है

90 साल के अल ओताबी के 5 बच्चे थे, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई और वह अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि अब तो मेरे बच्चे भी बड़े हो गए हैं और बच्चों के बच्चे भी हो गए है, लेकिन मैं अब भी बच्चे पैदा करना चाहता हूं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *