- ख़बरें
- July 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
इस खास अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक बच्चन, बिग बी ने जताई खुशी, कही ये बातें
बॉलीवुड स्टार्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि बेहद जल्द मेलबर्न में इंडियन फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। इसी कड़ी…
बॉलीवुड स्टार्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि बेहद जल्द मेलबर्न में इंडियन फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। इसी कड़ी में IFFM ने इसकी मोस्ट अवेटेड अवार्ड की नॉमिनेशन लिस्ट भी जारी की थी। ‘डार्लिंग’ से लेकर ‘सीता रामम’ जैसी खास फिल्मों के साथ ही तमाम वेब सीरीज भी इसमें शामिल की गई है। अब इस लिस्ट में सदी के महानायक के बेटे अभिषेक बच्चन का नाम भी जुड़ गया है।
पिता अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर बेटे अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, हालांकि ये अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का नहीं जमा सके, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में गिनी चुनी हिट फिल्में दी है। अभी भी ये फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह सक्रिय है। फिल्मों के अलावा अभिषेक वेब सीरीज में भी उम्दा अभिनय किया है।
बिग बी ने यूं दी बेटे को शुभकामनाएं
अभिषेक बच्चन का नाम इस लिस्ट में दर्ज होने की खबर से अमिताभ बच्चन खासा खुश हुए हैं। बता दें कि अभिषेक को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में ‘बेस्ट मेल परफोर्मेंस’ नामित किया गया है। अभिषेक का नॉमिनेशन उनकी अभिनीत सुपरहिट वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ के लिए मिला है। बेटे की इस उपलब्धि से अमिताभ को काफी प्राउड फील हुआ है। इसका अंदाजा उनके लेटेस्ट ट्वीट से लगाया जा सकता है। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- मेरी प्रार्थना है हमेशा आपके साथ है भायू, तुम बेशक डिजर्व करते हो। उम्दा परफॉर्मेंस लव एंड मोर।’
इस बीच दिए जाएंगे अवार्ड्स
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवॉर्ड्स 11 से 20 अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में आयोजित होने को है। ये एक तरह का बेहद प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड शो है। इसमें 20 अलग-अलग भाषाओं में लगभग 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।