- ख़बरें
- June 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
विरोध के बाद फिल्म निर्माताओं ने लिया फैसला, ‘आदिपुरुष’ के विवादित डायलॉग हटाए जाएंगे
‘आदिपुरुष’ फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ दो दिन हुए हैं और फिल्म के डायलॉग्स को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही…
‘आदिपुरुष’ फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ दो दिन हुए हैं और फिल्म के डायलॉग्स को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स से लोगों की भावनाएं काफी आहत हुई है। इस मामले को लेकर जहां लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा और रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। वहीं फिल्म को लेकर एक बड़ी सफाई दी गई है। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने साफ किया है कि विवादित डायलॉग को बदला जाएगा।
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर कहा कि रामकथा की पहली सीख सबकी भावनाओं का सम्मान करना है। सही और गलत समय के साथ बदलते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि आदिपुरुष में उन्होंने 4000 से अधिक पंक्तियां लिखी हैं, लेकिन संवाद की केवल 5 पंक्तियां ही लोगों की भावनाओं को आहत करती हैं। इसी के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके लिए अपशब्द लिखे हैं। उन्होंने ट्वीट में इसका जिक्र भी किया।
उन्होंने लिखा है कि 3 घंटे की फिल्म के 3 मिनट अगर लोगों की कल्पना से कुछ अलग दिखाते हैं तो लोग उन्हें विलेन बना देते है। उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने और फिल्म निर्माताओं ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले डायलॉग को एडिट करने का फैसला किया है और इसे इसी हफ्ते फिल्म में जोड़ा जाएगा।
कई लोगों ने प्रभास-कृति के काम पसंद किया
गौरतलब है कि फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज के साथ ही विवादों का पिटारा भी खोल दिया था। जिन लोगों ने पहले दिन फिल्म देखी थी, वे सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म को लेकर ज्यादातर लोगों का रिएक्शन खराब है। लोग अपना गुस्सा फिल्म मेकर्स पर निकाल रहे हैं, जिसकी वजह है आदिपुरुष फिल्म के छपरी जैसे डायलॉग्स। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म में कृति और प्रभास के काम की तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन उनके मन में फिल्म के डायलॉग्स को लेकर भी सवाल हैं। लेकिन अब फिल्म निर्माता आपत्तिजनक संवादों को हटाकर लोगों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है।