‘हाउसफुल 5’ को लेकर अक्षय कुमार ने फैंस को दिया झटका, एक साल के लिए टली फिल्म की रिलीज

अक्षय कुमार ने हाल ही में हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की घोषणा की है। हालांकि, यह फिल्म…

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार ने हाल ही में हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की घोषणा की है। हालांकि, यह फिल्म साल 2024 में दिवाली पर स्क्रीन पर आने वाली थी। लेकिन हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस रिलीज डेट को देखकर ‘हाउसफुल 5’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट एक साल के लिए टाल दी गई है।

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरूण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी बड़े बजट की कॉमेडी फिल्म मानी जा रही है। यह फिल्म साल 2024 में दिवाली पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अक्षय कुमार द्वारा शेयर किए गए अपडेट के मुताबिक, फिल्म अब 2025 में 6 जून को रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने नई रिलीज डेट के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

2025 में रिलीज होगी ‘हाउसफुल 5’

इस पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने हाउसफुल 5 की रिलीज डेट टालने की वजह भी बताई है। अपने पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने लिखा कि ‘हाउसफुल फ्रेंचाइजी बेहद सफल रही है और इसका श्रेय दर्शकों को जाता है। ‘हाउसफुल 5’ को भी दर्शकों से ऐसी ही प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। फिल्म की धमाकेदार कहानी के लिए बेहतरीन स्तर के वीएफएक्स की जरूरत है इसलिए दर्शकों को बेहतर अनुभव मिले इसके लिए फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। दर्शकों को बेहतर अनुभव देने के लिए ‘हाउसफुल 5′ अब 6 जून 2025 को रिलीज होगी।’

कई नए चेहरे आएंगे नजर

खास बात यह है कि ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख नजर आएंगे, लेकिन स्टारकास्ट के साथ-साथ कई नए चेहरे भी हैं। हाउसफुल पहली कॉमिक फ्रेंचाइजी होने जा रही है, जिसके तहत चार फिल्में आ चुकी हैं और ये पांचों फिल्में साल 2025 में रिलीज होंगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *