अल्लू अर्जुन इस खास दिन देंगे अपने फैंस को सरप्राइज, इस फिल्म में नजर आने वाले हैं एक्टर

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी पिछले कुछ सालों से बढ़ती ही जा रही है। वहीं…

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी पिछले कुछ सालों से बढ़ती ही जा रही है। वहीं जबसे इन्होंने साउथ की फिल्म ‘पुष्पा’ की है। तब से इनका फिल्मी करियर ऊंचाइयों को छू रहा है। मौजूदा समय में अल्लू अर्जुन देश के सबसे अधिक डिमांडिंग पेन इंडियन स्टार बन चुके हैं। बता दें कि पुष्पा को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले में लाल चंदन की तस्करी की कहानी पर आधारित थी। जोकि पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से पेश की गई थी। अल्लू अर्जुन ने फिल्म में जबरदस्त किरदार निभाया था। इस फिल्मी प्रोजेक्ट के लिए अल्लू को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं अब लोग अभिनेता की अगली फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सुनने में आ रहा है कि अल्लू अपने बर्थडे के खास मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे।

Allu Arjun
इस खास दिन पर रिलीज होगा ‘पुष्पा 2’ का टीजर

‘पुष्पा 2′ का ऑफिशियल टीजर हाल के दिनों में आंध्र प्रदेश में सूट हुआ है। वहीं अब इसे रिलीज करने की तारीख भी सामने आ गई है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक मोस्ट अवेटेड’ पुष्पा 2′ का टीजर 8 अप्रैल को अभिनेता अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज होगा। वहीं मेकर्स ने हाल के दिनों में ही एक स्पेशल पोस्टर के साथ बेहद आकर्षक तरीके से कन्फर्मेशन भी शेयर की।

महज इतने मिनट का है टीजर

एक रिपोर्ट्स के अनुसार ‘पुष्पा 2’ के ऑफिशियल टीजर में सिर्फ 3 मिनट का एक कांसेप्ट वीडियो होगा, जिसमें काफी हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस होगा। इसमें लीडिंग मैन यानी कि अल्लू अर्जुन भी नजर आएंगे। हालांकि टीचर के बारे में कुछ खास खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म की पहली झलक वीडियो में अल्लू अर्जुन फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलेगा।

‘पुष्पा 2’ की रिलीज को लेकर अपडेट

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘पुष्पा 2’ अब जनवरी 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी। हालांकि पहले ऐसी उम्मीद की फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्मी प्रोजेक्ट के नजदीकी सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, ‘सुकुमार परफेक्शन के चलते फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है।’ असल में निर्देशक शूटिंग को पूरा करने में किसी भी प्रकार की जल्दी बाजी नहीं करना चाहते हैं। यही वजह है कि निर्माताओं ने ‘पुष्पा 2’ को मार्च-अप्रैल 2024 में रिलीज करने का डिसीजन लिया है।

‘पुष्पा 2’ में ये सितारे नजर आएंगे

अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। ये दोबारा से श्रीवल्ली का किरदार निभाते हुए नजर आएगी। वहीं नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर फवाद फासिल भी फिल्म में खास भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Related post

फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन की नीली साड़ी के लुक के पीछे की जानें असली कहानी

फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन की नीली साड़ी…

दक्षिण सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे से पहले ‘पुष्पा 2’ का एक टीजर और पोस्टर जारी कर दिया था। पोस्टर…
अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर ‘पुष्पा 2’ का वीडियो जारी, एक पोस्टर में देवी काली के रूप में दिखाने पर बवाल

अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर ‘पुष्पा 2’ का वीडियो…

तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज यानी 8 अप्रैल को बर्थडे है। वहीं वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल,…
रश्मिका के जन्मदिन पर ‘पुष्पा 2’ का पहला पोस्टर जारी, टीजर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर आएगा

रश्मिका के जन्मदिन पर ‘पुष्पा 2’ का पहला पोस्टर…

अल्लू अर्जुन के लिए फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ मील का पत्थर साबित हुई है। अब दर्शक इसके सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *