- अंतरराष्ट्रीयख़बरें
- October 28, 2023
- No Comment
- 1 minute read
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका ने सीरिया पर किया हमला, ईरान के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका ने सीरिया पर किया हमला, ईरान के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना इजरायल-हमास संघर्ष के…
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका ने सीरिया पर किया हमला, ईरान के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच पूर्वी सीरिया में दो ठिकानो पर अमेरिकी सेना ने हमला किया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स एवं इससे संबंधित समूह के द्वारा इन ठिकानों का इस्तेमाल किया जा रहा था। एक बयान में उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को शुरू हमले इरानी समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा सीरिया एवं इराक में अमेरिकी कर्मियों के विरुद्ध चल रहे हैं एवं अधिकतर असफल हमलों की एक श्रृंखला की प्रतिक्रिया है।
बता दें कि पिछले सप्ताह की शुरुआत में यानी कि 17 अक्टूबर के बाद से इराक में अमेरिकी ठिकानों पर 12 एवं सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर 4 हमले हुए थे, जिसमें दो हमलों में 21 अमेरिकीकर्मी घायल हो गए थे। बता दें कि सीरिया में अल-तनफ गैरीसन एवं इराक में अल-असद एयरबेस को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया था। महत्वपूर्ण है कि इन हमलों का जवाब देते हुए अमेरिका ने सीरिया पर एयरस्ट्राइक किए हैं।
अमेरिकी हित में राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि हमलों के दौरान अमेरिकी कांट्रेक्टर की मृत्यु हो गई थी एवं 21 अमेरिकी सैन्यकर्मी घायल हुए थे, हालांकि सभी ड्यूटी पर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से पता चलता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन की अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है। साथ ही यह भी बताया कि अमेरिका ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा एवं अपनी, अपने कर्मियों की और स्वयं के हितों की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका संघर्ष नहीं चाहता है एवं उसका युद्ध का कोई इरादा नहीं है। किन्तु अमेरिकी सेना के खिलाफ हमले अस्वीकार्य हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए।
अमेरिका अपने तरीके से हमलों का देगा जवाब
इस बीच वहाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा यह इजरायल एवं हमास संघर्ष से अलग है एवं इजरायल-हमास संघर्ष के लिए हमारे दृष्टिकोण में कोई परिवर्तन नहीं है। बता दें कि, जॉन किर्बी ने इससे पहले भी कहा था कि अमेरिका अपने पसंद के समय पर एवं अपने तरीके से हमलों का जवाब देगा।