रामायण के राम ने आदिपुरुष फिल्म पर दी प्रतिक्रिया, रामायण के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ बिल्कुल गलत

प्रभास सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ…

प्रभास सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के डायलॉग और ग्राफिक्स को लेकर पिछले 2 दिनों से भारी विवाद चल रहा है। आदिपुरुष फिल्म को लेकर अब रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फिल्म मेकर्स की आलोचना की है।

अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में बताया कि रामायण हर व्यक्ति के लिए आस्था का विषय है इसी वजह से उसके स्वरूप के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की जाए वह अस्वीकार्य होगा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि रामायण को लेकर आधुनिकता की बात करना भी गलत है। फिल्म के पात्रों की बात करते हुए उन्होंने बताया कि राम, सीता और हनुमान जी के पात्र को आधुनिकता में बांटना बिल्कुल गलत है।

फिल्म में वीएफएक्स की बात को लेकर उन्होंने कहा कि हॉलीवुड से प्रेरित होकर रामायण को कार्टून फिल्म की तरह लोगों के सामने पेश किया जाएगा तो लोग इस बात को हजम नहीं करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि जब फिल्म का पहला टीजर सामने आया था तो मेकर्स से उनकी बात हुई थी।

अरुण गोविल ने रामायण को लेकर फिल्म मेकर्स को अपनी राय बताई थी। लेकिन जब फिल्म बनकर सामने आई तो उन्हें समझ में नहीं आया कि मेकर्स ने क्या सोचकर फिल्म बनाई है। उन्होंने कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की गलती नहीं है क्योंकि उनके किरदार और स्वरूप को मेकर्स द्वारा तय किया गया है।

अरुण गोविल ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में भी रामायण पर कोई फिल्म बनने वाली है तो वह फिल्म मेकर्स से एक ही बात कहेंगे कि फिल्मों में भी रामायण की मूल भावना को बरकरार रखे उसके मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ ना करें।

Related post

इलियाना डिक्रूजने दिया बेटे को जन्म, बेटे के जन्म के पांच दिन बाद तस्वीर शेयर करके बताया नाम

इलियाना डिक्रूजने दिया बेटे को जन्म, बेटे के जन्म…

कुछ महीने पहले इलियाना डिक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इस खबर ने उनके प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया…
‘रामायण’ के राम एक बार फिर से धार्मिक किरदार निभाते दिखेंगे, इस भगवान का किरदार निभाएंगे

‘रामायण’ के राम एक बार फिर से धार्मिक किरदार…

रामानंद सागर के लोकप्रिय शो ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भला कौन नहीं जानता है?…
‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट, कहा- बिना शर्त माफी मांगते हैं

‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट, कहा-…

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई और उसके साथ ही विवाद में घिर गई। इस फिल्म का इंतजार पिछले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *