- राजनीति
- January 3, 2024
- No Comment
- 1 minute read
अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार भी ED के सामने नहीं हुए पेश, जानें किन-किन नेताओं ने क्या दी प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल तीसरी बार ED के सामने नहीं हुए पेश- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार भी समन…
अरविंद केजरीवाल तीसरी बार ED के सामने नहीं हुए पेश- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार भी समन दिए जाने के बाद ईडी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने बताया कि ईडी ने उन्हें नहीं बताया कि वह किस हैसियत से उन्हें बुला रही है। उन्होंने ईडी को चिट्ठी लिखकर कुछ स्पष्टीकरण मांगा है। पूछताछ में शामिल न होने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चोर की मूंछ में तिनकाः पूनावाला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- पेश होने से अरविंद केजरीवाल कतरा रहे हैं। चोर की मूंछ में तिनका जरूर है। अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा। आपकी चहीती कांग्रेस ने खुद कहा है कि शराब घोटाला हुआ है और हमने शिकायत दर्ज करवाई है। ये वो ही अरविंद केजरीवाल हैं जो अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर कहते थे पहले इस्तीफा फिर जांच।
केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदल रहेः अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- इतनी बार तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता, जितनी बार केजरीवाल अपने रंग बदल रहे हैं। 6-7 साल पहले इन्होंने ट्वीट किया था कि मेरा सिर शर्म से झुक जाता है, जब ED, CBI के बुलाने पर राजनेता नहीं जाते। आज इनका वही सिर है या कोई और सिर है?
दूध का दूध और शराब का शराब होने दीजिए: गौरव भाटिया
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा- पहली बार जब अरविंद केजरीवाल घबराए तो उन्होंने चुनाव का बहाना दिया। उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) दूसरी बार कहा कि मैं विपासना योग के लिए जा रहा हूं। आज ये उम्मीद की जा रही थी कि यदि अरविंद केजरीवाल में थोड़ी भी मर्यादा बची है तो वे जाएंगे और सवालों के जवाब देंगे। दूध का दूध और शराब का शराब हो जाने दीजिए।
गौरव भाटिया ने कहा- जो अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में ये कहकर आए थे कि किसी पर आरोप लगे तो इस्तीफा दे दो।आपको तो ED के पास खुद जाकर खाता-बही दिखाकर साबित करना चाहिए कि आपने कोई भ्रष्टाचार या पाप नहीं किया। अरविंद केजरीवाल को लगता है कि खाता न बही, जो अरविंद केजरीवाल कहें वो ही सही। वे एक चिट्ठी लिखते हैं और ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो। भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो।
दाल में जरूर कुछ काला हैः अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- जो लोग राजनीति में आने से पहले ईमानदारी की दुहाई देते थे, आज सबसे बड़ी बेईमान पार्टी AAP बनी है। जिनके कई मंत्री जेल में हैं और अब मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचार के मामले में ED के समन को बार-बार नकार कर हाजिर नहीं हो रहे हैं। स्पष्ट दिखता है कि दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली नजर आती है।
ईडी की जगह बीजेपी के नेता जवाब देते हैंः गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने बार-बार कहा है कि ED अगर कानूनी तौर पर नोटिस भेजती है तो हम उसका सहयोग करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अगर भाजपा बार-बार ED से नोटिस जारी करवाती है तो हम उसका जवाब देने के लिए मजबूर नहीं है। तीसरी बार हो गया आज तक ED ने अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया। ED की जगह भाजपा के नेता बार-बार जवाब देने आते हैं। भाजपा के नेताओं की बेचैनी बता रही है कि ये नोटिस भाजपा दिलवा रही है। इन अवैध नोटिसों का जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल मजबूर नहीं हैं।
केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहते हैंः सौरभ भारद्वाज
अरविंद केजरीवाल तीसरी बार ED के सामने नहीं हुए पेश- दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- मनीष सिसोदिया 1 साल से गिरफ्तार हैं। वे मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं पेश कर पाए हैं। अब अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है। देश के जितने भी विपक्षी पार्टीयों के नेता हैं। उनको किसी न किसी मामले में ED द्वारा गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ईडी को अदालत से वारंट लेनी चाहिएः राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा- ED पर भरोसा नहीं किया जा सकता लेकिन ज्यादा बेहतर होता कि अरविंद केजरीवाल ED के सामने जाते। देश निगाहें लगाए बैठा है कि ED उनके साथ क्या करती है। अगर वे (अरविंद केजरीवाल) ED के सामने नहीं जाते हैं तो ED अदालत से वारंट जारी करवाकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।