- ख़बरें
- June 20, 2023
- No Comment
- 1 minute read
FIR दर्ज होने के बाद पहली बार असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, खुद के लिए दी यह सफाई
एक वक्त पर टीवी के सबसे लोकप्रिय शो के तौर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा को जाना जाता था।…
एक वक्त पर टीवी के सबसे लोकप्रिय शो के तौर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा को जाना जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में शो को कई एक्टर्स छोड़ चुके हैं। इसके बाद शो की टीआरपी दिन-ब-दिन घट रही है। ऐसे में कुछ वक्त पहले शो में रोशन का किरदार निभाने वाली जेनिफर ने शो के मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस मामले में शो के प्रोड्यूसर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इन सारे विवादों के बीच पहली बार असित मोदी का रिएक्शन सामने आया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुलासा किया है कि जो भी आरोप उन पर लगे हैं, उन्हें वह नकारते हैं। उनमें कोई सत्यता नहीं है और यह बात वह पुलिस को भी बता चुके हैं। उन्होंने आगे यह कहा कि अगर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है तो उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे ज्यादा वह कुछ कहना नहीं चाहते, क्योंकि इस मामले में अभी जांच चल रही है।
3700 से ज्यादा एपिसोड हो चुके हैं प्रसारित
एक्ट्रेस ने असित मोदी, प्रोडक्शन हेड सोहेल रहमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब इस मामले में सामने आया है कि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 2008 में ऑन एयर हुआ था और अभी तक चल रहा है। शो को 15 साल का समय हो चुका है। इस बीच अब तक 3700 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। बीते 15 सालों में शो के कई लोकप्रिय कलाकारों ने इस शो को छोड़ दिया है।