- स्पोर्ट्स
- June 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
भारत को 209 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने WTC का खिताब जीता, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की…
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। भारत को इस खिताब को जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम पांचवें दिन 234 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह भारत का इस खिताब को जीतने का सपना अधूरा रह गया।

फाइनल मुकाबले में जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो उस समय भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे। इसके बाद पांचवें दिन उन्हें जीत के लिए 280 रन चाहिए थी, लेकिन कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने टिक नहीं पाया और 234 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली ही सर्वाधिक 49 रन बना पाए। वहीं रोहित शर्मा ने 43 और रहाणे ने 46 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में एलेक्स कैरी सबसे ज्यादा 66 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्नस लाबुशेन और मिशेल स्टार्क ने भी 41-41 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 2-2 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में दो शतक लगे
बता दें, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसमें अंजिक्य रहाणे ने सर्वाधिक 89 रन बनाए थे। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी 51 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कोई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया था। वहीं ऑस्टेलिया की तरफ से पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी।