मीडिया अधिकारों की निलामी की तैयारी में BCCI, मिल सकती है 8200 करोड़ रुपए तक की बड़ी रकम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मीडिया अधिकार के लिए टेंडर जारी किया है, जो भारत में अगले 5 साल…

मीडिया अधिकारों की निलामी की तैयारी में BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मीडिया अधिकार के लिए टेंडर जारी किया है, जो भारत में अगले 5 साल में होने वाले मैच के लिए होंगे। इस टेंडर के जरिए BCCI को तगड़ी राशि मिल सकती है। मीडिया अधिकार के निलामी की राशि 1 बिलियन US डॉलर (8,200 करोड़ रुपए) तक जा सकती है। अगले 5 साल मतलब साल 2028 तक भारत में होनेवाले सभी घरेलु मैच के मीडिया अधिकार की निलामी की जा रही है।

मीडिया अधिकार के लिए टेंडर के सभी दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2023 (शुक्रवार) है। भारतीय क्रिकेट टीम भारत में साल 2028 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैच (पांच टेस्ट, छह वनडे और 10 T20) और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच (10 टेस्ट, तीन वनडे और पांच T20) खेलेगी। इस मैच में ICC टूर्नामेंट के तहत होने वाले मुकाबले शामिल नहीं किए गए हैं, जिसमें सिर्फ भारत में होने वाले द्विपक्षीय सीरीज के तहत मुकाबले ही शामिल किए गए हैं। बता दें कि इस मीडिया अधिकार की निलामी के लिए IPL का फॉर्मूला अपनाया जाएगा। एशिया कप से पहले इस नीलामी से BCCI को बड़ी रकम मिल सकती है।

टीवी और डिजिटल के लिए अलग-अलग होंगे

BCCI ने साल 2018 में मीडिया अधिकार के लिए ऑफलाइन निलामी की थी, लेकिन इस साल ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा। यह मीडिया अधिकार टीवी और डिजिटल के लिए अलग-अलग रहेंगे। इस बार मीडिया अधिकार के लिए स्टार इंडिया के साथ साथ जियो सिनेमा और कई बड़ी कंपनियां रेस में हैं। पिछली निलामी में टीवी और डिजिटल के मीडिया अधिकार स्टार को 944 मिलियन डॉलर (6138 करोड़ रुपए) में दिए गए थे। पिछले साल BCCI ने IPL के लिए मीडिया अधिकारों की नीलामी की थी और वह 48,390 करोड़ रुपए में बिके थे। स्टार इंडिया ने टीवी के प्रसारण अधिकार को 23,575 करोड़ रुपए में और वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपए में डिजिटल अधिकार खरीदे थे।

Related post

BCCI का एशियन गेम्स को लेकर बडा फैसला। घरेलु टूर्नामेंट को लेकर भी लिए महत्वपूर्ण निर्णय।

BCCI का एशियन गेम्स को लेकर बडा फैसला। घरेलु…

आज मुंबई मे हुई BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक मे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस…
कोहली-रोहित बाहर, हार्दिक पंड्या कप्तान, आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले इन दो खिलाड़ियों को भी लिया गया

कोहली-रोहित बाहर, हार्दिक पंड्या कप्तान, आईपीएल में दमदार प्रदर्शन…

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया…
BCCI के मुख्य चयनकर्ता की दौड़ में अजीत अगरकर सबसे आगे, वर्ल्ड कप के लिए चुनेंगे भारतीय टीम!

BCCI के मुख्य चयनकर्ता की दौड़ में अजीत अगरकर…

वर्ल्ड कप 2023 बस तीन महीने दूर है। टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। अब सभी टीम अपनी तैयारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *