भारत जोड़ो यात्रा में आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश को लेकर मारपीट

  राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा बिहार की राजधानी पटना पहुंची है। अभी तक यात्रा शांतिपूर्वक…

 

राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा बिहार की राजधानी पटना पहुंची है। अभी तक यात्रा शांतिपूर्वक चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को अचानक भारत जोड़ो यात्रा विवादों के घेरे में आ गई, क्योंकि इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ही आपस में लड़ने लग गए। गुरुद्वारा पटना साहिब तख्त श्री हरमिंदर में प्रवेश की खबर सामने आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई। इस लड़ाई में कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी तक दे रहे थे। फिलहाल इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

 

 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंची। इस कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार गुरुद्वारे में मत्था टेकने की भी योजना बनाई गई थी। इसी दौरान गुरुद्वारे में प्रवेश करते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके सामने आ गए और एक-दूसरे को पीटने लगे। इस घटना के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह और प्रदेश विधायक दल के नेता अजित शर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को पिटने से रोका जा रहा था ।

 

 

 

तकरार कहां से शुरू हुआ?

पहले कांग्रेस नेता शम्मी कपूर और पप्पू त्रिवेदी के बीच पहले कहासुनी हुई। इस तकरार में दोनों नेताओं के समर्थक भी शामिल थे, जिसने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके राजकुमार राज ने मामले को शांत करा दिया।

 

Related post

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश, कराची के अस्पताल में भर्ती; D-कंपनी में मचा हड़कंप

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की…

दुनिया का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है।…
जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *