भारत में बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, मारुति साल 2030 तक 6 ईवी करेगी लॉन्च

भारत में बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, मारुति साल 2030 तक 6 ईवी करेगी लॉन्च इलेक्ट्रिक कारों (ईवी) का भारत…

भारत में बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, मारुति साल 2030 तक 6 ईवी करेगी लॉन्च

इलेक्ट्रिक कारों (ईवी) का भारत में वर्तमान समय में हिस्सेदारी कुल मिलाकर बाजार का एक फीसदी है। वहीं मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि आने वाले दो सालों में इसमें तीन प्रतिशत तक इजाफा होगा और 2030 में करीब 17 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है।

दरअसल, देश में ईवी की तरफ लोगों का रुझान काफी बढ़ा है। यही वजह है कि कई वाहन का निर्माता कंपनियों ने अब ईवी पोर्टफोलियो की तरफ खासा ध्यान दे रही है। मारुति के मुताबिक वो इस सेगमेंट में देर से ही सही लेकिन बेहतर व्हीकल लॉन्च करेगी। बता दें, मारुति ने ऑटो एक्सपो में पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को को अनवील किया था। वहीं अब कंपनी 2030 के मध्य तक तमाम सेगमेंट्स के लिए करीब 6 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

2030 तक 10 लाख कारें सड़कों पर होंगी

शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक उनकी प्लानिंग है कि 2030 तक अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कम से कम छह इलेक्ट्रिक कारों को जरूर शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इन छह खास इलेक्ट्रिक कारों को अलग-अलग सेगमेंट में रखा जाएगा। भारत में इलेक्ट्रिक कारों की हाल में हिस्सेदारी कुल बाजार के एक फीसदी सामने आई है। ऐसे में शशांक श्रीवास्तव के दावे मुताबिक, इसमें साल 2024 से लेकर 2025 में करीब तीन प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है। यही नहीं, 2030 में इसमें करीब 17 प्रतिशत तक इजाफा होगा। उनके आंकड़ों के मुताबिक 2030 तक भारतीय सड़कों पर करीब दस लाख इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध होगी।

बैटरी की कीमत कम करने पर बल

कंपनी के कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक अगर एक साधारण कार की कीमत 100 है, तो ऐसे में बैटरी की उच्च लागत के चलते एक ईवी की कीमत 160 आती है। मारुति सुजुकी बैटरी की लागत कम करने तमाम कोशिश कर रही है।

कंपनी के हवाले से बयान

कंपनी का दावा है कि भारत में आगामी वित्त वर्ष 2024 में Auto Expo में 2023 में घोषित एसयूवी बैटरी ईवी बेहद जल्द पेश की जाएगी। आपको बता दें कि 2030 तक इसके छह मॉडल लॉन्च होगे। कंपनी के हवाले से कहा गया कि FY2030 तक की बैटरी ईवी कुल पोर्टफोलियो का कुल 15 प्रतिशत होगा। वहीं इसका ICE वाहन 60 प्रतिशत था और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन का 25 प्रतिशत होगा।

Related post

मारुति की इन 5 कारों पर टूट पड़े ग्राहक, न एसयूवी और न 7 सीटर, 3.53 लाख से शुरू

मारुति की इन 5 कारों पर टूट पड़े ग्राहक,…

मारुति सुजुकी लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है। फरवरी के महीने में मारुति ने…
नए अवतार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश, जानें इसके फीचर्स और कीमत

नए अवतार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश, जानें…

नए अवतार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश, जानें इसके फीचर्स और कीमत बजाज कंपनी लंबे समय से टू-व्हीलर का निर्माण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *