बिहार में स्टेज शो के दौरान हर्ष फायरिंग के चलते भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को लगी गोली

भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय एक कार्यक्रम में स्टेज शो करने के लिए छपरा पहुंची थीं। वही कार्यक्रम के बीच में…

भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय एक कार्यक्रम में स्टेज शो करने के लिए छपरा पहुंची थीं। वही कार्यक्रम के बीच में ही किसी ने खुशी के मारे हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच गोली उनके पैर में लग गई और इस घटना के बाद से इवेंट में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार छपरा के सेंदुआर गांव में बीते मंगलवार को उपनयन संस्कार का एक कल्चरल प्रोग्राम हो रहा था। इसमें भोजपुरी की गायिका निशा उपाध्याय को भी शिरकत करना था। निशा की उपस्थिति में देर रात तक प्रोग्राम चलता रहा। इसी बीच एक नौजवान ने जोश में आकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसी के चलते निशा के पैर में गोली लग गई और वे घायल हो गईं।

Bhojpuri singer Nisha Upadhyay shot due to harsh firing during stage show in Bihar
गंभीर रूप से जख्मी है सिंगर

बता दें कि इस हादसे में निशा गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जैसे ही उनके परिजन को खबर मिली वो भी सन्नाटे में आ गए। इस हादसे में घटनास्थल में खलबली मचाई दी। वहीं इंटरनेट पर भी यूजर्स बिहार की शासन व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक इस घटना के संबंध में लोकल पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है और ना ही इसके खिलाफ किसी ने मामला ही दर्ज कराया है। लेकिन अब पुलिस की टीम आरोपियों की जांच में लग गई है।

आए दिन ऐसी घटना होती है

निशा की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं उनके जल्द से जल्द ठीक हो जाने के लिए स्थानीय लोग प्रार्थना कर रहे हैं और उनकी सेहत से जुड़ी अपडेट भी ले रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने सिंगर के पैर में लगी गोली को तो निकाल दिया है। इस घटना से एक बात खुलकर आती है कि बिहार में हर्ष फायरिंग का मामला बेहद सामान्य सी बात है। वहीं इस तरह के घटना से पहले और भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

Related post

दिल्ली NCR से बिहार तक: 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, कई राज्यों में होगी बारिश

दिल्ली NCR से बिहार तक: 50 किमी प्रति घंटे…

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 4 राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और…
पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक, राहुल गांधी समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल

पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। 12 जून को पटना में विपक्षी…
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा फोरलेन पुल हुआ धराशायी, वीडियो भी आया सामने

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा…

#WATCH | Under construction Aguwani-Sultanganj bridge in Bihar’s Bhagalpur collapses. The moment when bridge collapsed was caught on video by locals.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *