न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर, स्कूल में दिवाली की छुट्टी रहेगी

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। न्यूयॉर्क में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं,…

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। न्यूयॉर्क में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जिसके कारण हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। न्यूयॉर्क के मेयर ने ये बड़ा ऐलान किया है। हजारों भारतीय न्यूयॉर्क में दिवाली मनाते हैं। इससे पहले, अप्रैल में पेंसिल्वेनिया राज्य ने भी स्कूलों में दिवाली पर छुट्टी घोषित किया था।

Big news for Indians living in New York, there will be Diwali holiday in school

व्हाइट हाउस में भी दिवाली का जश्न

साल 2022 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी दिवाली मनाते नजर आए। वहीं इसी साल अप्रैल माह में दिवाली की छुट्टियों की जानकारी सीनेटर निखिल सावल ने ट्वीट कर दी थी। सीनेटर निखिल सावल ने ट्वीट किया था कि दिवाली अवकाश विधेयक सीनेट द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया है। ट्वीट में आगे कहा गया कि दिवाली मनाने वाले पेंसिल्वेनिया के लोगों की ओर से धन्यवाद।

विधेयक फरवरी में हुआ था पेश

सीनेटर निखिल सावल ने भी इसके लिए सीनेटरों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- इस विधेयक को पारित कराने में सीनेटर रोथमैन के साथ जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बता दें, पेंसिल्वेनिया के सीनेटर ग्रेग रोथमैन और निखिल सावल ने दिवाली को राज्य अवकाश घोषित करने के लिए फरवरी में एक विधेयक पेश किया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *