जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के जुमागुंड इलाके में मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने पांच आतंकियों को…

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के जुमागुंड इलाके में मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। कुपवाड़ा में एक बड़ा तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Big success for security forces in Jammu and Kashmir, five terrorists killed in encounter

आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह तलाशी अभियान के दौरान 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने बताया कि सुरक्षाबलों को यहां छिपे हुए आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।

घाटी में विदेशी आतंकी भी सक्रिय हैं

फिलहाल घाटी में सक्रिय आतंकियों की संख्या 50 के करीब है। इसके अलावा घाटी में फिलहाल 20-24 आतंकी हैं। केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक, 30-35 आतंकी स्थानीय हैं और बाकी विदेशी आतंकी हैं। अभी पिछले महीने पहले ही डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि हमने आतंक के ईको सिस्टम को चारों तरफ से घेर लिया है। पत्थरबाजों पर कार्रवाई हो या अलगाववादियों पर, फाइनेंसरों पर कार्रवाई हो या सीमा पार ड्रोन से आने वाले हथियारों की जब्ती, पुलिस और सुरक्षाबलों को काफी हद तक आतंकवाद पर लगाम लगाने में सफलता मिली है। जहां 2017 तक आतंकियों की संख्या 350 थी, वहीं अब इनकी संख्या दो अंकों में है।

मंगलवार को भी दो आतंकी मारे गए

सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और मंगलवार को ऑपरेशन डोगानर के तहत दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सेना के मुताबिक मारे गए आतंकियों की पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है। दोनों के पाकिस्तानी होने का शक है।

Related post

श्रीनगर के क्लॉक टावर की हुई कायापलट, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी, राज्य की यात्रा को दर्शाएगा

श्रीनगर के क्लॉक टावर की हुई कायापलट, केंद्रीय मंत्री…

श्रीनगर का क्लॉक टावर- श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक और क्लॉक टावर का एक वीडियो केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने…
जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, 3 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सेना की आतंकियों से मुठभेड़,…

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हुई थी। यह घटना शुक्रवार शाम को हुई थी जिसके…
आर्टिकल 370 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

आर्टिकल 370 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम…

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *