प्रभास की ‘सालार’ को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानें फिल्म कब होगी रिलीज

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके प्रभास को भला कौन नहीं जानता। इनकी एक के बाद…

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके प्रभास को भला कौन नहीं जानता। इनकी एक के बाद एक फिल्म पाइप लाइन में लगी हुई है। प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर एक बड़ी अपडेट मिली है। फिल्म ‘सालार’ के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च करते हुए बताया है कि फिल्म का टीजर आखिर किस दिन और किस समय रिलीज किया जाएगा।

प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ का टीजर चंद दिनों में रिलीज होने वाला है। मेकर्स ने प्रभास का नया एक्शन से भरपूर पोस्टर रिलीज करते हुए इस बात का खंडन किया कि फिल्म का टीजर 6 जुलाई को 5 बजकर 12 मिनट पर रिलीज होगा।

Big update about Prabhas' 'Salar' surfaced, know when the film will be released

ट्विटर पर फिल्म पोस्टर रिलीज किया गया

बता दें कि मेकर्स ने ट्विटर पर नया पोस्टर शेयर कर टीजर रिलीज करने की ऑफिशियल रूप से जानकारी दी है। प्रभास को इस फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि वे ब्लैक और व्हाइट बैकग्राउंड में गुंडों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं पोस्टर में इनका चेहरा बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रभास इसमें गैंगस्टर का रोल निभाते नजर आएंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म एक्शन से भरपूर है।

फिल्म देखने को बेताब हैं फैंस

प्रभास की पिछली फिल्म का जिक्र करें तो ये बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं फैंस अब ‘सालार’ फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हैं। अपने पसंदीदा अभिनेता को बड़े पर्दे पर गैंगस्टर के अवतार में देखने के लिए वो काफी बेताब हैं।

‘सलार’ फिल्म को बनने में 250 करोड रुपए का बजट आया है। वहीं फिल्म को Hombale Films के बैनर के तले बनाया गया है। श्रुति हसन इस फिल्म में फीमेल लीड है। प्रभास और श्रुति के अलावा स्टार कास्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, मधु गोस्वामी बेहद अहम रोल निभाते नजर आएंगे।

कई भाषाओं में होगी रिलीज

‘सालार’ फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को आईमैक्स 4K वर्जन में भी रिलीज करने की योजना है। वहीं ऑडियंस को बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए मेकर्स ने जरा सी भी चूक नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। वहीं अब इसकी डबिंग पर काम जारी है। ऐसा माना जा रहा कि बेहद जल्द फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो जाएगा।

Related post

प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को लेकर मिला ये बड़ा अपडेट, टाइटल में होगा बदलाव

प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को लेकर मिला ये…

आजकल हर कोई साउथ की फिल्में देखना पसंद कर रहा है। वहीं नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’…
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज, जबर्दस्त एक्शन सीन में दिख रहे एक्टर

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज, जबर्दस्त एक्शन…

प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दर्शकों से काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब प्रभास एक बार…
आदिपुरुष फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, आठवें दिन पर सबसे कम कलेक्शन

आदिपुरुष फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, आठवें…

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में पिछले हफ्ते रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के पहले 8 दिन में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *