- ख़बरें
- July 28, 2023
- No Comment
- 1 minute read
मणिपुर वायरल वीडियो केस में बड़ी अपडेट, सीबीआई करेगी जांच, अन्य राज्य में होगी सुनवाई
मणिपुर में एक तरफ हिंसा भड़की हुई है और इस हिंसा की आग में घी डालने का काम मणिपुर की…
मणिपुर में एक तरफ हिंसा भड़की हुई है और इस हिंसा की आग में घी डालने का काम मणिपुर की महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की घटना ने किया। मणिपुर में 4 मई को दो महिलाओं के साथ भीड़ ने बर्बरता की थी जिसका शर्मनाक वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में हाहाकार मच चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत ही एक्शन ली गई और घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथी उस व्यक्ति का फोन भी जांच के लिए भेज दिया गया जिसने यह घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था ।
गृह मंत्रालय इस मामले को लेकर सख्त
मणिपुर की इस घटना को लेकर अब बात सामने आई है कि गृह मंत्रालय इस मामले को लेकर सख्त कार्यवाही करने के मूड में है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस घटना के किसी भी दोषी को राहत नहीं दी जाएगी। मणिपुर में शांति लाने के लिए केंद्र सरकार दोनों समुदाय से बात कर रही है। अगर सब ठीक रहा तो कुछ ही समय में एक संयुक्त बैठक का आयोजन भी हो सकता है।
केस को सीबीआई को सौंपा जाएगा
दूसरी तरफ मणिपुर के वायरल वीडियो की घटना में बड़ी अपडेट यह भी सामने आई है कि इस केस को सीबीआई को सौंपा जाएगा। साथी मणिपुर में शांति बनी रहे इसके लिए इस केस की सुनवाई भी मणिपुर में नहीं बल्कि अन्य किसी राज्य में की जाएगी। लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई। पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह भी 3 दिन तक मणिपुर में थे। मणिपुर में अब भी छुटपुट हिंसा की घटनाएं हो रही है लेकिन 18 जुलाई के बाद एक भी मौत की घटना सामने नहीं आई। केंद्र सरकार का कहना है कि मणिपुर में स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।